13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hockey World Cup 2023: भारतीय टीम बन सकती है हॉकी वर्ल्ड चैंपियन, पाकिस्तान के दिग्गज ने बताया प्रबल दावेदार

FIH Hockey Men's World Cup 2023: 13 जनवरी से ओडिशा में शुरू हो रही हॉकी विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम एक मजबूत टीम मानी जा रही है. इस बीच पाकिस्तान के ओलंपिक और विश्व कप विजेता महान सेंटर फॉरवर्ड हसन सरदार ने भारतीय हॉकी टीम को विश्व कप की प्रबल दावेदार बताया है.

FIH Hockey Men’s World Cup 2023: ओडिशा में एफआईएच पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के आगाज होने में अब सिर्फ दो दिनों का वक्त बचा है. 13 से 29 जनवरी तक भुवनेश्वर और राउरकेला में हॉकी विश्व कप खेला जायेगा, जिसमें भारत को ग्रुप डी में इंग्लैंड, स्पेन और वेल्स के साथ रखा गया है. वहीं पाकिस्तान के ओलंपिक और विश्व कप विजेता महान सेंटर फॉरवर्ड हसन सरदार ने भारतीय हॉकी टीम को विश्व कप की प्रबल दावेदार बताया है. उन्होंने कहा कि ‘भारत को घरेलू मैदान पर खेलने का अतिरिक्त फायदा मिलेगा.’

 भारतीय टीम हॉकी विश्व कप की प्रबल दावेदार

सरदार ने पाकिस्तान से भाषा से बातचीत में कहा, ‘मैने टोक्यो ओलंपिक से पहले भी कहा था कि यह भारतीय टीम पदक जीत सकती है. उन्होंने कांस्य पदक जीता, लेकिन शीर्ष चार टीमों में बहुत ज्यादा फर्क नहीं होता.’ मुंबई विश्व कप 1982 में 11 गोल करके पाकिस्तान की खिताबी जीत के सूत्रधार और ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ रहे सरदार लॉस एंजिलिस ओलंपिक 1984 में भी पाकिस्तान को स्वर्ण पदक दिलाने वाले नायकों में से थे. दिल्ली में 1982 एशियाई खेलों के फाइनल में भारत को हराने में उनकी हैट्रिक की अहम भूमिका थी.

भारत के पास हरमनप्रीत के रूप में शानदार ड्रैग फ्लिकर: सरदार

उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम के पास फोकस है और घरेलू मैदान पर खेलने का उसे फायदा भी मिलेगा. मैंने ओडिशा में हॉकी देखी है और वहां खेलने का अलग ही माहौल होता है. मैं ओडिशा के मुख्यमंत्री (नवीन पटनायक) को खास तौर पर बधाई देना चाहता हूं.’ उन्होंने कहा कि भारत के पास हरमनप्रीत सिंह के रूप में शानदार ड्रैग फ्लिकर है और फॉरवर्ड लाइन भी मजबूत है. उन्होंने कहा, ‘हॉकी में सबसे अहम है गोल स्कोर करना. भारत का मजबूत पक्ष है उसका पेनल्टी कॉर्नर और फॉरवर्ड लाइन. भारतीय टीम में गोल करने की क्षमता है.’

Also Read: वर्ल्ड कप हॉकी: सज-धज कर तैयार कटक का बाराबती स्टेडियम, उद्घाटन आज
चार बार की चैम्पियन पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर

विश्व कप की सबसे कामयाब टीमों में से एक चार बार की चैम्पियन पाकिस्तान टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकी और यह उन्हें खलता है. पाकिस्तान के कोच और मुख्य चयनकर्ता रहे सरदार ने कहा, ‘निश्चित तौर पर विश्व कप और ओलंपिक जीत चुके खिलाड़ियों को दुख तो होगा ही. टीम भले ही जीतती नहीं लेकिन विश्व कप में भागीदारी तो होनी चाहिये थी.’ उन्होंने कहा, ‘एक समय में भारतीय हॉकी काफी पीछे चली गई थी लेकिन भारत ने जिस तरीके से हॉकी को पुनर्जीवित किया , वह काबिले तारीफ है . पाकिस्तान को भी ऐसा ही कुछ करना होगा.’

पाकिस्तान में हॉकी का पतन

समीउल्लाह खान, कलीमुल्लाह, सोहेल अब्बास, शकील अब्बासी जैसे अजीमोशान खिलाड़ी देने वाले पाकिस्तान में हॉकी के पतन पर निराशा जताते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन उनके लिये प्लेटफॉर्म नहीं है. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में स्कूल और कॉलेजों में अब हॉकी खेली नहीं जा रही. लोगों ने हॉकी देखना बंद कर दिया है क्योंकि वे टीम को हारते हुए नहीं देखना चाहते. उनके सामने हॉकी के नये हीरो भी नहीं है क्योंकि जीतने पर ही हीरो बनते हैं. सुविधाओं का भी अभाव है और प्रतिभाओं के लिये प्लेटफॉर्म नहीं है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें