24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIH Pro League: रोमांचक मुकाबले में भारत ने अर्जेंटीना को 2-1 से हराया, टॉप पर रहकर खत्म किया अभियान

FIH Hockey Pro League: पिछले मैच में नीदरलैंड से मिली हार के बाद कमबैक करते हुए भारत ने एफआईएच प्रो लीग के अपने आखिरी मैच में ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना पर रविवार को 2-1 से जीत दर्ज की. इस जीत के बाद भारत 30 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर बना हुआ है

FIH Pro League, India vs Argentina: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एफआईएच प्रो लीग में अपने अभियान का अंत जीत के साथ किया. नीदरलैंड के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए रविवार को रियो ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को मात दी और खुद को शीर्ष स्थान पर बरकरार रखा. आकाशदीप सिंह और सुखजीत सिंह के गोल से भारत ने अर्जेंटीना पर 2-1 से शानदार जीत दर्ज की.

आकाशदीप और सुखजीत ने किए गोल

भारत के लिए आकाशदीप सिंह ने दूसरे और सुखजीत सिंह ने 14वें मिनट में फील्ड गोल दागे. वहीं अर्जेंटीना के लिये एकमात्र गोल लुकास टोस्कानी ने 58वें मिनट में किया. इस मुकाबले में जीत के साथ भारत ने 16 मैचों में 30 अंकों के साथ FIH प्रो लीग अंक तालिका में अपने शीर्ष स्थान को और अधिक मजबूत कर लिया है. जबकि अर्जेंटीना 14 मैचों में 13 अंकों के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर है. मैच के दूसरे मिनट में ही अनुभवी आकाशदीप ने गोल कर भारत को बढ़त दिला दी. सर्कल के भीतर अकेले खड़े आकाशदीप ने गेंद का इंतजार किया और दाहिने फ्लैंक से बेहतरीन मूव पर गेंद को लेकर उन्होंने गोल के भीतर डाल दिया.

भारतीय डिफेंस ने किया कमाल का प्रदर्शन

अर्जेंटीना के जवाबी हमले के बोला लेकिन भारतीय डिफेंस मुस्तैद था. भारत का दूसरा गोल 14वें मिनट में हुआ जब आकाशदीप ने विवेक सागर प्रसाद को बैक पास दिया और अर्जेंटीना के डिफेंस को छकाते हुए विवेक ने गेंद गोल के सामने सुखजीत को सौंपी. उन्होंने गोल करने में कोई चूक नहीं की. पहले क्वार्टर में दो गोल करने वाली भारतीय टीम इसके बाद गोल नहीं कर पाई. वहीं अर्जेंटीना को हूटर से दो मिनट पहले पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर लुकास ने गोल किया. अंतिम क्वार्टर की समाप्ति के साथ भारत ने अर्जेंटीना पर 2-1 से जीत हासिल करते हुए एफआईएच प्रो लीग यूरोपीय अभियान को शानदार अंदाज में समाप्त किया. क्रेग फुल्टन के खिलाड़ी तीन गोल वाले इस रोमांचक मुकाबले में शानदार डिफेंस करने में सफल रहे.

अंकतालिका में टॉप पर है भारत

भारत 16 मैचों में 30 अंकों के साथ FIH प्रो लीग 2022-23 अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज़ है. जबकि ग्रेट ब्रिटेन 26 अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है. लेकिन यूरोपीय टीम के पास अभी चार गेम हैं. भारत ने 16 में से 8 मैच जीते हैं, तीन मैच ड्रॉ रहे और पांच मैचों में उसे हार मिली. इस दौरान भारत की ओर से 51 गोल हुए वहीं उसने 42 गोल खाए भी.

Also Read: Asia Cup 2023: बेटों ने किया निराश तो बेटियों ने हॉकी में लहराया परचम, दक्षिण कोरिया को हराकर जीता खिताब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें