16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asian Champions Trophy: भारत ने मलेशिया को 5-0 से रौंदा, प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया

Asian Champions Trophy: एशियन चैंपियन ट्रॉफी में रविवार को भारतीय हॉकी टीम ने मलेशिया को 5-0 से हराया. इस जीत के बाद भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. साथ ही भारत के लिए सेमीफाइनल का रास्ता आसान हो गया है.

Asian Champions Trophy, India vs Malaysia Hockey Match: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने रविवार को मलेशिया को 5-0 से हराया. भारत के लिए इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत सिंह और जुगराज सिंह ने बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया. इस जीत के बाद भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है और सेमीफाइनल के लिए रास्ता भी आसान कर लिया. इससे पहले भारत ने शुक्रवार को जापान के साथ 1-1 से ड्रा खेला था और पहले मैच में मेजबान भारत ने गुरुवार को चीन पर 7-2 की बड़ी जीत के साथ अभियान की शुरुआत की थी.

इस तरह भारत ने मलेशिया को हराया

मलेशिया के खिलाफ भारत ने पहले क्वार्टर में काफी आक्रामक शुरूआत की और कई अच्छे मौके बनाये. टीम इंडिया के लिए कार्ति सेलवम ने पहला गोल दागा. पहले क्वार्टर के आखिरी मिनट में हरमनप्रीत सिंह मलेशियाई बॉक्स की तरफ गेंद लेकर दौड़े और सेल्वम को पास दिया जिसने आसान गोल दागा. इसके बाद हार्दिक सिंह ने दूसरा गोल किया. हार्दिक सिंह ने मैच के 32वें मिनट में गोल किया. वहीं, भारत को 42वें मिनट में लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले जिनमें से तीसरे पर गोल हुआ. भरत के लिए तीसरा गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 42वें मिनट में दागा. भारत का चौथा गोल गुरजंत ने 53वें मिनट में किया. जुगराज ने अगले मिनट एक और गोल करके भारत की बढत पांच गोल की कर दी. इस तरह भारतीय टीम 5-0 से मुकाबला जीतने में कामयाब रही.

प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम

बहरहाल, इस जीत के बाद भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. साथ ही भारत के लिए सेमीफाइनल का रास्ता आसान हो गया है. भारत तीन मैचों में दो जीत और एक ड्रॉ के साथ कुल सात अंक लेकर शीर्ष स्थान पर है. मलेशिया तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ कुल छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत को अब गत चैम्पियन दक्षिण कोरिया से सोमवार को खेलना है जबकि मलेशिया की टक्कर जापान से होगी.

चीन और दक्षिण कोरिया का मैच ड्रॉ

इससे पहले, चीन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गत चैंपियन दक्षिण कोरिया को जीत से रोक दिया. एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट का राउंड-रॉबिन मैच 1-1 से ड्रा रहा. कोरिया के लिए जोंग ह्यून जैंग ने शुरुआती गोल किया था लेकिन चीन के चोंगकोंग चेन ने बराबरी का गोल कर दिया था. शुरुआती क्वार्टर में दोनों टीमें ज्यादा मौके नहीं बना सकी थी. दूसरे क्वार्टर में कोरिया ने 18वें मिनट में पहला पेनॉल्टी कार्नर अर्जित किया. कप्तान जोंग ह्यून जैंग ने गोल कर दिया. उसके बाद दोनों टीमों ने रक्षात्मक रुख अपनाए रखा और हाफ टाइम तक स्कोर कोरिया के पक्ष में 1-0 ही रहा था.

तीसरे क्वार्टर में चीन ने बराबरी के लिए प्रयास तेज किए और उसका फायदा 43वें मिनट में मिला. चीन ने खूबसूरत मैदानी गोल कर दिया. उसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने काफी रफ खेल दिखाया. कोरिया के मेनजेई जंग को ग्रीन कार्ड भी दिखाया गया. तीसरे क्वार्टर के अंत में कोरिया ने फिर से बढ़त हासिल करने के लिए हलचलें बनाईं लेकिन चीन की रक्षा पंक्ति भी पूरी तरह मुस्तैद थी. चीन को अपना अगला मैच पाकिस्तान से और कोरिया को भारत के साथ खेलना है.

जापान-पाकिस्तान का मैच भी बराबरी पर छूटा

जापान और पाकिस्तान के बीच एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का राउंड रोबिन मैच 3-3 से बराबरी पर छूटा. जापान ने तीन मैचों में दूसरे ड्रॉ के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को कायम रखा है. जापान अंक तालिका में चौथे और पाकिस्तान पांचवें स्थान पर है. जापान के खिलाफ पाकिस्तान ने अब्दुल राणा की मदद से नौवें मिनट में खाता खोल लिया था. मुहम्मद खान के शुरुआती शॉट को गोलकीपर ने रोक लिया था लेकिन अब्दुल ने मौके को व्यर्थ नहीं जाने दिया. जापान को बराबरी हासिल करने में ज्यादा देर नहीं लगी क्योंकि सेरेन तनाका ने चार मिनट बाद यूमा नागाई की मदद से मैदानी गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया था.

दूसरे क्वार्टर में पाकिस्तान ने कई मौके बनाए. मध्यांतर से पांच मिनट पहले मुहम्मद खान ने पेनल्टी कार्नर पर गोल कर पाकिस्तान को फिर बढ़त दिला दी. पाला बदलने के बाद जापान ने दोनों फ्लैंकों से हमले बोले. जापान का पेनॉल्टी कार्नर का एक निर्णय वीडियो रेफरल के बाद बदला लेकिन 37वें मिनट में ताकुमा निवा की मदद से रियोसेई कातो ने बराबरी दिला दी.

जब तीसरा क्वार्टर खत्म होने की ओर था तब जापान ने पेनॉल्टी कार्नर अर्जित किया और कप्तान मासाकी ओहाशी ने गोल कर दिया. तीसरे क्वार्टर में पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों मुहम्मद अहमद और मुहम्मद खान को खराब खेल पर ग्रीन कार्ड दिखाए गए. अंतिम क्वार्टर में जापान ने गेंद पर अधिक समय तक कब्जा रखने की नीति अपनाई. हालांकि टीम गोल करने के मौके नहीं भुना सकी. उधर, पाकिस्तान ने 55 वें मिनट में मुहम्मद खान की मदद से पेनॉल्टी कॉर्नर को भुनाकर स्कोर बराबर कर दिया.

Also Read: Tilak Varma ने अर्धशतक जड़ तोड़ा ऋषभ पंत का रिकॉर्ड, रोहित के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें