16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hockey World Cup 2023: इस्पातांचल में हॉकी विश्व कप ट्रॉफी का जोरदार स्वागत, जीतेगा इंडिया के लगे नारे

राष्ट्रगान की धुन के बीच ट्रॉफी ग्रहण की गयी. ट्रॉफी को शानदार ढंग से सजाये गये खुले वाहन में रखा गया, जिसे इस्पात शहर के विभिन्न स्थानों पर जनता के दर्शन के लिए ले जाया गया.

हॉकी विश्व कप ट्रॉफी का स्वागत करने के लिए पर्याप्त समय रखकर राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) प्रबंधन ने इस्पातांचल में 14 जनवरी को स्वागत कार्यक्रम किया. कार्यक्रम बेहद शानदार रहा और पूरा इस्पातांचल विश्व कप के स्वागत के लिए उमड़ पड़ा. आरएसपी के निदेशक प्रभार अतनु भौमिक ने सुबह इस्पात संयंत्र के मेन गेट के सामने स्थित शिल्पा कोणार्क परिसर में आयोजित एक आकर्षक कार्यक्रम में ट्रॉफी प्राप्त की. रघुनाथपल्ली के विधायक सुब्रत तराई, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स), एसआर सूर्यवंशी, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पीके सतपथी, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य), डॉ बीके होता, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (खान) और पीके रथ, प्रभारी, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (वित्त एवं लेखा), एके बेहुरिया, कई अन्य मुख्य महाप्रबंधकगण और वरिष्ठ अधिकारी, ट्रेड यूनियनों और कार्यकारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ ही प्लांट भर से भारी संख्या में कर्मचारी ट्रॉफी का स्वागत करने के लिए मौजूद थे.

राष्ट्रगान की धुन के बीच ट्रॉफी ग्रहण की गयी. ट्रॉफी को शानदार ढंग से सजाये गये खुले वाहन में रखा गया, जिसे इस्पात शहर के विभिन्न स्थानों पर जनता के दर्शन के लिए ले जाया गया. यात्रा की शुरुआत संयंत्र के मुख्य द्वार के सामने शानदार ओडिसी और लोक नृत्य प्रदर्शन के साथ हुई. ट्रॉफी को ले जाने वाला काफिला शहर के बीच से गुजरते हुए विशेष स्थानों पर आयोजित शानदार कार्यक्रमों के साथ इस्पात शहर की परिक्रमा किया. आदिवासी नृत्य मंडलियों से सजी झांकी ने काफिले की शोभा बढ़ा दी. तीन हजार से अधिक बच्चों ने लिया भाग : इस्पात शहर के विभिन्न स्कूलों के 3,000 से अधिक बच्चों ने कार्निवाल में भाग लिया और भारी उत्साह के साथ ट्रॉफी का स्वागत किया. ट्रॉफी का स्वागत करने के लिए विभिन्न सामुदायिक संस्था, बाजार समितियां और सामाजिक सांस्कृतिक संगठन भी समारोह में शामिल हुए. ट्रॉफी के पूरे शहर के दौरे के दौरान हॉकी एंथम की धुनों ने माहौल को उत्सवमय और जीवंत बनाये रखा.

Also Read: हॉकी वर्ल्ड कप 2023: मैच फीस लेने के बजाय टीम को फंड देते हैं Wales के खिलाड़ी, क्राउड फंडिंग कर लिया हिस्सा
इन जगहों से गुजरी ट्रॉफी

अतनु भौमिक और एडीएम, राउरकेला डॉ शुभंकर महापात्र, राष्ट्रीय ध्वज परिसर सेक्टर-6 में आयोजित समारोह में शामिल हुए और ट्रॉफी के काफिले के साथ कुछ दूर तक गये. इंदिरा गांधी पार्क, बीजू पटनायक चौक, बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम, सेक्टर-6, केंद्रीय विद्यालय चौक, सेक्टर-6, सेक्टर- 7/17 चौक, सेक्टर-8 चौक, सिविक सेंटर, वीआइपी रोड, सेक्टर-20, सीआइएसएफ बैरक पर ट्रॉफी का गर्मजोशी के साथ स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें