20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़ में 80 हजार प्रतिबंधित लॉटरी टिकट के साथ एक गिरफ्तार, चरस का कारोबार करने वाला भी पकड़ाया

झारखंड में लॉटरी का कारोबार प्रतिबंधित है. बावजूद इसके अलग-अलग जिलों में लगातार प्रतिबंधित लॉटरी बेचे जा रहे हैं. पाकुड़ जिले में पुलिस ने 80 हजार प्रतिबंधित लॉटरी के टिकट बरामद किये हैं. एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है.

पाकुड़ जिले के मालपहाड़ी ओपी थाना की पुलिस ने झारखंड में प्रतिबंधित लॉटरी टिकट का धंधा करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. थाना क्षेत्र के चेंगाडंगा निवासी मीठु शेख के घर से लगभग 80 हजार पीस लॉटरी टिकट बरामद किया गया है. मामले की जानकारी नगर थाना पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी. बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. बताया कि चेंगाडंगा निवासी मिठु शेख के घर में लॉटरी के टिकट होने की सूचना प्राप्त हुई थी.

सूचना के आलोक में टीम गठित कर छापेमारी की गई. इस दौरान उसके घर से विभिन्न कंपनियों के 80 हजार पीस लॉटरी टिकट बरामद किये गये हैं. मौके पर से मिठु शेख को गिरफ्तार किया गया है. इससे पूछताछ की गई है. पूछताछ के क्रम में इसने बताया है कि टिकट बंगाल से लाया जाता है. फिर यहां पर एजेंट के माध्यम से बेचा जाता है. बताया कि पूछताछ के क्रम में और कुछ अहम जानकारियां प्राप्त हुईं हैं.

पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. मौके पर मालपहाड़ी ओपी प्रभारी आशीष कुमार समेत अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद थे. बता दें कि लाॅटरी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक थाने में पुलिस कार्रवाई करती है तो दूसरे थाने में लाॅटरी का अवैध कारोबार शुरू हो जाता है. जब इसकी शिकायत ऊपर के अधिकारियों से की जाती है तो फिर छापेमारी का दौर शुरू होता है. उसके बाद एक दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद मामला शांत हो जाता है.

Also Read: गिरिडीह में चमक रहा लॉटरी का अवैध धंधा, सिक्किम, भूटान, नेपाल और नागालैंड के टिकट से चल रहा कारोबार

अवैध लाॅटरी के किंगपिन अब तक पुलिस की पकड़ से है दूर

मालपहाड़ी, मुफ्फसिल के अलावा नगर क्षेत्र में भी लाॅटरी का कारोबार बदस्तूर जारी है. शहरवासियों की मानें तो शहर के हाटपाड़ा, गांधीचौक, रेलवे स्टेशन, रेलवे फाटक आदि अन्य जगहों में यह कारोबार किया जा रहा है. पुलिस सूचना पर समय-समय पर कार्रवाई तो करती है, छोटी मछली पकड़ी जाती है पर बड़ी मछली पर पुलिस हाथ देने से परहेज करती है. जिस कारण बड़े कारोबारी अपना धंधा जारी रखते हैं.

660 मिलीग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

पाकुड़ के मुफस्सिल थाना की पुलिस ने शुक्रवार देर शाम थाना क्षेत्र के कुलापहाड़ी मोड पर छापेमारी अभियान चलाकर 660 मिलीग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रामचंद्रपुर निवासी हकीम शेख के रूप में की गयी है. मुफस्सिल थाना की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी है. मामले को लेकर थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के कुलापहाड़ी में मादक पदार्थ की बिक्री की सूचना प्राप्त हुई थी.

Also Read: बंगाल और नागालैंड से जुड़ा है कोडरमा में अवैध लॉटरी टिकट का तार, पुलिस ने 5 आरोपी को किया गिरफ्तार

सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर टीम गठित किया गया. गठित टीम द्वारा सादे लिबास में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान एक झोपड़ीनुमा घर से पुड़िया में रखे लगभग 660 मिलीग्राम चरस बरामद किया गया है. यह लगभग 10 पुड़िया में रखा गया था. इसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की गयी है. पूछताछ के क्रम में बताया गया है कि बिक्री की नीयत से रखा गया था. कुछ अहम जानकारियां प्राप्त हुई हैं. आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस पता लगा रही है कि इस प्रकार के धंधे में और कौन लोग शामिल हैं. यह कहां कहां बेचा जाता है.जो दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें