Jharkhand News: झारखंड के पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के अंबाडीहा गांव में दो बच्चों की हत्या कर उनकी एक-एक आंख निकालने के आरोपी नेहरू लाल मरांडी ने रविवार को आत्महत्या कर ली. नेहरू लाल मरांडी का शव पुलिस ने थाना क्षेत्र के चिलगोजोड़ी गांव के जंगल से पेड़ में लटकते हुए बरामद किया है. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि जंगल में पेड़ से लटकता शव जंगल में पशु चराने गयी महिलाओं ने देखा था.
आपको बता दें कि आरोपी नेहरू लाल मरांडी ने अम्बाडीहा गांव के अपने चचेरे भाई प्रेम मरांडी की 10 वर्षीय बेटी मरशीला मरांडी और 8 वर्षीय बेटे बाबूलाल मरांडी की निर्मम हत्या कर दी थी. दोनों की एक-एक आंख भी उसने निकाल ली थी. हत्या इतनी निर्मम थी कि गांव में आक्रोश फैल गया था. इस घटना के बाद पुलिस लगातार मुख्य आरोपी नेहरू लाल मरांडी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही थी.
Also Read: झारखंड के दुमका में रांची के दीप श्रीवास्तव की हत्या, ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल में थे क्लर्क
मिली जानकारी के अनुसार नेहरू लाल मरांडी चिलगोजोड़ी गांव के जंगल में छुप कर रह रहा था. पुलिस की लगातार दबिश के कारण वह जंगल से बाहर निकल पाने में सफल नहीं हो पा रहा था. इसी बीच रविवार की सुबह उसका शव एक पेड़ से लटकता हुआ चिलगोजोड़ी गांव की महिलाओं ने देखा. जंगल में गाय चराने निकली महिलाओं ने सबसे पहले शव को देखा था. शव को देख गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया.
Also Read: JAC News: झारखंड में 8वीं से इंटर तक के विद्यार्थी 8 फरवरी तक जमा कर सकेंगे फॉर्म, जैक ने दिया एक और मौका
पुलिस ने अंबाडीहा गांव के ग्राम प्रधान को बुलाकर शव का सत्यापन कराया. जिसमें पता चला कि शव नेहरू लाल मरांडी का ही है. शव को शाम करीब 8:00 बजे अमड़ापाड़ा थाना लाया गया. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि गांव के चौकीदार ने सूचना दी थी कि गांव के जंगल में एक शव पेड़ से लटकता हुआ महिलाओं ने देखा है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई. शव की शिनाख्त में पता चला कि शव नेहरू लाल मरांडी का है.
रिपोर्ट: रमेश भगत