19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़ जिले की स्कूली छात्रा से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सीएम हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान

पाकुड़ की एक स्कूली छात्रा से मारपीट का वीडियो सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है, जिस पर सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है. वीडियो में वो लड़का स्कूली छात्रा को बुरी तरह मार रहा है

पाकुड़: झारखंड के पाकुड़ जिले से एक स्कूली छात्रा से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीएम हेमंत सोरेन ने इस मामले पर अब संज्ञान लिया है. इसे रजनी मुर्मू ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर करते हुए मंत्री आलमगीर आलम को टैग किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि एक लड़का एक आदिवासी लड़की को बुरी तरह मार रहा है और दूसरे लोग इस घटना की वीडियो बना रहे हैं. जानकारी के मुताबिक लड़की संत स्टेनिलस स्कूल पाकुड़ में पढ़ती है और लड़का रोलामारा गांव के महेशपुर ब्लॉक का रहने है. आपको बता दें कि आदिवासी महिलाओं पर हो रहे अत्याचार की हिंसक वीडियो इस तरह सोशल मीडिया पर अमूमन आते रहते हैं

वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है कि एक लड़का स्कूली छात्रा को लातों से बुरी तरह मार रहा है और छात्रा उससे बचने का प्रयास कर रही है. इसमें लड़के का एक दोस्त इसका वीडियो बना रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने संज्ञान लेते हुए आरोपी पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

जिसके बाद झारखंड पुलिस भी एक्शन में आ गयी और उन्होंने पाकुड़ पुलिस अधीक्षक को आदेश दिया कि इस मामले की जांच करें और दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. झारखंड पुलिस ने लिखा कि आदरणीय महोदय @HemantSorenJMM पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ @pakurpolice को मामले की अविलंब जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए सूचित करने हेतु आदेश दिया गया है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें