13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़ के सिरसा टोला में आगजनी के शिकार पीड़ित परिवार से मिले मंत्री आलमगीर आलम, दिया मदद का भरोसा

पाकुड़ के सदर प्रखंड अंतर्गत सिरसा टोला में हुई आगजनी में पिता-पुत्र की मौत के बाद पीड़ित परिवार से मंत्री आलमगीर आलम ने भेंट कर परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ ही सरकारी सुविधाओं का पहुंचाने का आश्वासन दिया. कहा कि पाकुड़ के जनता की हर सुख-दुख में उनके साथ खड़े हैं.

Jharkhand News: झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने पाकुड़ जिला अंतर्गत सदर प्रखंड के सिरसा टोला, इलामी और तारानगर गांव का दौरा किया. इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री ने सिरसा टोला गांव में जाकर आगजनी के शिकार पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने आगजनी के शिकार पिता-पुत्र की मौत के बाद पीड़ित परिवार के परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने परिजनों को हिम्मत देते हुए कहा कि वह हर सुख-दु:ख में साथ खड़े हैं. किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर वह मौजूद रहेंगे. उन्होंने परिजनों को यह आश्वासन दिया कि जल्द ही उन्हें सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा. उन्हें आवास, पेंशन सहित अन्य सुविधाओं का लाभ दिया जाएगा.

घर में आग लगने से पिता-पुत्र की हुई थी मौत

मालूम हो कि सिरसा टोला गांव में कुछ दिनों पूर्व घर में लगी आग से घर में सोये पिता-पुत्र दोनों की जलकर मौत हो गई थी. वहीं, इस आगजनी में घर में बंधे एक गाय की भी मौत जलकर हो गई थी. इस घटना के बाद मंत्री आलमगीर आलम के निर्देश पर पीड़ित परिजनों को त्वरित राहत के तहत सहायता राशि उपलब्ध करायी गयी थी. इलाके में लौटने के बाद ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम सबसे पहले सिरसा गांव पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया.

Also Read: फर्जी कस्टम और एक्साइज ऑफिसर बनकर लाखों वसूली करने वाला कोलकाता का दो युवक जमशेदपुर में गिरफ्तार

पाकुड़ के हर व्यक्ति के सुख-दुख के साथ खड़ा रहना मेरी जिम्मेवारी : मंत्री

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र का हर व्यक्ति के सुख-दु:ख में साथ खड़ा रहना मेरी जिम्मेदारी है. मेरी कोशिश रहती है कि सभी लोगों के दु:ख में उन्हें तुरंत मदद पहुंचे. इन्हें सरकारी सुविधाओं का भी लाभ मुहैया कराया जाएगा. सिरसा टोला में पीड़ित परिजनों से मुलाकात के बाद वे इलामी गांव में भी लोगों से मुलाकात की. उनकी समस्याओं को सुना और उनके शीघ्र निष्पादन का आश्वासन दिया. नीलामी के बाद वे तारानगर गांव पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और उसके समाधान का भरोसा दिलाया. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

रिपोर्ट : रमेश भगत, पाकुड़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें