IRCTC/Indian Railways News: बरहरवा : महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के बाद अब झारखंड में भी लोकल ट्रेनें दौड़ने लगी हैं. बुधवार को पाकुड़-बरहरवा रेलखंड पर लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया. लॉकडाउन लगने के बाद से लोकल ट्रेनों का परिचालन पाकुड़-बरहरवा रेलखंड पर पूर्ण रूप से बंद हो गया था.
लोकल ट्रेनों के बंद हो जाने के कारण आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. रामपुरहाट और साहिबगंज जाने के लिए ऑटो या बस से लोगों जाना-आना करना पड़ता था. ऑटो या बस का किराया ट्रेन के किराये से बहुत ज्यादा था और इससे गरीबों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा था.
कोटालपोखर स्टेशन प्रबंधक पीके झा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर जो गाइडलाइंस जारी की गयी है, उसके तहत सभी लोगों को मास्क लगाकर ही स्टेशन परिसर में प्रवेश करना है. सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना अनिवार्य है.
Also Read: Breaking News: पाकुड़ में अलकतरा का ड्रम फटा, 8 लोग झुलसे, 3 बच्चों की हालत गंभीर
फिलहाल अभी 53405 रामपुरहाट-साहिबगंज पैसेंजर, 53406 साहिबगंज-रामपुरहाट पैसेंजर, 53063 बर्द्धमान-तीनपहाड़ पैसेंजर, 53064 तीनपहाड़-बर्द्धमान पैसेंजर, 53073 रामपुरहाट-साहिबगंज पैसेंजर, 53074 साहिबगंज-रामपुरहाट पैसेंजर, 53075 रामपुरहाट-बरहरवा पैसेंजर, 53076 बरहरवा-रामपुरहाट पैसेंजर आदि ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है.
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि सबसे पहले मुंबई में लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया था. इसके बाद कोलकाता में कई रूटों पर लोकल ट्रेनें नवंबर में दौड़ीं. अब जाकर झारखंड में लोकल ट्रेनें चली हैं, जिसका फायदा डेली पैसेंजर के साथ-साथ गरीब तबके के लोगों को भी होगा.
Posted By : Mithilesh Jha