पाकुड़ (रमेश भगत) : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(ACB) ने शुक्रवार को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए जेई (junior engineer) रवि राकेश को रंगे हाथों पकड़ा है. पाकुड़ प्रखंड कार्यालय में मनरेगा (MGNREGA) के जेई ने एमबी बुक बनाने के लिए योजनाकर्ता से रिश्वत (bribe) की मांग की थी. एसीबी, दुमका (ACB, Dumka) की टीम ने जेई रवि राकेश को अन्नपूर्णा कॉलोनी स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार कर एसीबी की टीम रवि राकेश को अपने साथ दुमका लेकर चली गई. मनरेगा जेई रवि राकेश गोड्डा जिले के गांधीनगर का रहने वाला है. एसीबी दुमका का वर्ष 2020 का यह छठा ट्रैप है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, दुमका के अनुसार पाकुड़ मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बेलडांगा गांव निवासी इंसान शेख ने जेई रवि राकेश के खिलाफ शिकायत की थी. इसमें रवि राकेश पर आरोप लगाया गया था कि बेलडांगा स्थित इंसान शेख की जमीन पर तालाब निर्माण के लिए योजना संख्या 57/2018-19 स्वीकृत किया गया है. जिसकी लागत 3 लाख 58 हजार 600 रुपये है. स्वीकृत जमीन पर तालाब निर्माण कार्य पूरा हो चुका था.
इंसान शेख को 1 लाख 36 हजार रुपये मिल चुके थे. शेष 2 लाख 22 हजार रुपये के भुगतान के लिए इंसान शेख ने जेई रवि राकेश से मुलाकात की थी. रवि राकेश ने योजना का एमबी बुक तैयार करने के लिए 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. इस शिकायत पर एसीबी की टीम ने मामले की जांच की. जांच में पाया गया कि योजना का एमबी बुक तैयार करने के लिए जेई रवि राकेश ने 30 हजार रुपये 17 जुलाई को लाने की बात कही है.
एसीबी की टीम ने रवि राकेश के खिलाफ एसीबी के दुमका थाने में 15 जुलाई को कांड संख्या 06/20 दर्ज किया. इसके बाद एसीबी दुमका की टीम ने शुक्रवार को अन्नपूर्णा कॉलोनी स्थित आवास से 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रवि राकेश को रंगे हाथों पकड़ लिया. एसीबी दुमका की टीम रवि राकेश को गिरफ्तार कर अपने साथ दुमका ले गई. एसीबी के डीएसपी सिरिल मरांडी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जेई रवि राकेश को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Posted By : Guru Swarup Mishra