24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पाकुड़ डीसी की पहल, रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास

पाकुड़ डीसी वरुण रंजन ने ग्रामीणों की समस्या के समाधान के लिए रात्रि चौपाल का आयोजन किया. इसके तहत जिले के अलग-अलग प्रखंडों में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा. कानीझारा पंचायत के इंग्लिशपाड़ा गांव से इस चौपाल की शुरुआत हुई. इसमें काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए.

Jharkhand News: पाकुड़ जिला प्रशासन ने लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए रात्रि चौपाल के रूप में एक नई पहल शुरू की है. इसके तहत जिले के अलग-अलग प्रखंडों में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाएगा. जिसमें डीसी सहित जिले के वरीय पदाधिकारी और स्थानीय प्रशासन रात्रि चौपाल में शामिल होंगे. इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान भी किया जाएगा.

इंग्लिशपाड़ा गांव से रात्रि चौपाल की शुरुआत

इस नई पहल की शुरुआत मंगलवार को महेशपुर प्रखंड की कानीझारा पंचायत के इंग्लिशपाड़ा गांव से हुआ. इंग्लिशपाड़ा गांव के लोगों के बीच डीसी वरुण रंजन के नेतृत्व में जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन के पदाधिकारी पहुंचे. चौपाल में लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखा. इस दौरान डीडीसी शाहिद अख्तर, एसडीओ हरिवंश पंडित, सीएस डॉ मंटू टेकरीवाल, डीएमओ प्रदीप कुमार, डीईओ रजनी देवी, डीएसओ संजय दास, ओएसडी विकास त्रिवेदी, कार्यपालक पदाधिकारी प्रमोद कुमार दास, बीडीओ उमेश मंडल सहित अन्य मौजूद थे.

समस्या के समाधान का मिला आश्वासन

मालूम हो कि गर्मी के दिनों में लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. वहीं, ग्रामीण दिन भर अपने रोजी-रोजगार में व्यस्त रहते हैं. ऐसे में डीसी वरुण रंजन ने रात में लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं के समाधान की पहल की है. चौपाल में ग्रामीण महिलाएं और पुरुष बारी-बारी से अपनी समस्याओं को जिला प्रशासन के समक्ष रखा. उनकी समस्याओं को नोट किया गया. वहीं, इस दौरान कई लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन भी दिया. जिसके समाधान का भरोसा जिला प्रशासन ने दिया.

Also Read: बीट पुलिसिंग में झारखंड का पहला जिला बना गुमला, सभी पंचायत भवनों में लगे क्यूआर कोड

रात में भी घरों तक पहुंच कर प्रशासन समस्या का कर रहा समाधान

इस संबंध में वरुण रंजन ने बताया कि जिला प्रशासन ने एक नई पहल रात्रि चौपाल शुरू की है, जिससे लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सकेगा. गर्मी के मौसम में तेज धूप और लू के कारण लोग दिन में सरकारी कार्यालय नहीं जा पा रहे थे. वहीं, दिन में मजदूरी करने या अन्य रोजगार में व्यस्त रहने के कारण प्रशासन उनके घरों तक ही पहुंच कर समस्याओं के समाधान को लेकर पहल शुरु की है. यह चौपाल सभी प्रखंडों में लगाया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें