18.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़: उपायुक्त ने ली विभागों की समीक्षा बैठक, कही बड़ी बात

पाकुड़ समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की. बैठक में मुख्य रूप से टीबी, एएनसी रजिस्ट्रेशन, कालाजार, संस्थागत प्रसव, एएनसी चेकअप, चाइल्ड इम्यूनाइजेशन समेत अन्य विषयों पर समीक्षा कर कई आवश्यक निर्देश दिए.

पाकुड़ समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने जिला ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में क्रमवार विभाग के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं दीदी बाड़ी योजना, डोभा, कुआं निर्माण, टीसीबी, मैदान निर्माण, पीएमएवाई- जी आदि की कार्यप्रगति की समीक्षा की गयी. बैठक में उपायुक्त ने सभी पंचायत भवन में पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रखंड समन्वयक मनरेगा बीपीओ, एई एवं जेई का मोबाइल नंबर सभी पंचायत भवन में डिस्प्ले करने का निर्देश दिया. वीर शहीद पोटो हो खेल योजना के तहत भी खेलकूद मैदानों की भी प्रगति कार्य की समीक्षा के दौरान सभी गांवों में एक-एक मैदान चिह्नित करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त मो शाहिद अख्तर, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी, जिला समन्व यक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक आदि उपस्थित


पाकुड़ उपायुक्त ने की स्वास्थय विभाग की समीक्षा

पाकुड़ समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की. बैठक में मुख्य रूप से टीबी, एएनसी रजिस्ट्रेशन, एमटीसी केंद्र, कालाजार, संस्थागत प्रसव, एएनसी चेकअप, चाइल्ड इम्यूनाइजेशन समेत अन्य विषयों पर समीक्षा कर कई आवश्यक निर्देश दिए. गर्भवती महिला के रजिस्ट्रेशन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ होनी चाहिए. उन्होंने अस्पताल में आने वाले मरीजों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. हॉस्पिटल में बैठने की जगह, पेयजल, साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए. उपायुक्त ने एएनसी रजिस्ट्रेशन (एंटीनेटल चेकअप) में तेजी लाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने अस्पतालों को ओपीडी व इमरजेंसी सेवाओं को सुदृढ़ रखने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत जिला स्तर से जो रिक्वायरमेंट होना है, उसका प्रपोजल पुटअप करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. साथ ही सिविल सर्जन को जल्द से जल्द सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति का भी आदेश दिया. सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेहतर व्यवस्था मुहैया कराने हेतु विचार-विमर्श किया गया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, डॉ मनीष कुमार, डॉ एसके झा, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद थे.

Also Read: झारखंड : पाकुड़ पहुंचे मुख्य वन संरक्षक संजय श्रीवास्तव, बोले- पूरे राज्य में बनेगा एलिफेंट कॉरिडोर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें