15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में घायल TSPC नक्सली रंजन का इलाज करने वाले डॉक्टर सहित 2 गिरफ्तार, कई सामान बरामद

jharkhand news: पलामू के तुरकुन में पिछले दिनों पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के दौरान घायल TSPC नक्सली रंजन का इलाज करनेवाला डाॅक्टर समेत 2 आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में सामान भी बरामद किया है. इसकी जानकारी एसपी चंदन सिन्हा ने पत्रकारों को दिया.

Jharkhand news: पलामू पुलिस और नक्सली संगठन TSPC में मुठभेड़ के बाद घायल नक्सली रंजन का इलाज करने वाले ग्रामीण चिकित्सक अमरेश सिंह समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही AK-47 के मैगजीन, जिंदा कारतूस सहित भारी मात्रा में सामान बरामद किया है. एसपी चंदन सिन्हा ने पत्रकारों से बात करते हुए इसकी जानकारी दी है.

तुरकुन गांव में हुई थी पुलिस-नक्सली मुठभेड़

एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि नौडीहा थाना क्षेत्र के तुरकुन में नक्सली संगठन TSPC के नक्सली रंजन की दस्ता होने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलते ही पलामू पुलिस और CRPC -134 बटालियन की संयुक्त कार्रवाई में जवान तुरकुन गांव पहुंचे. इस गांव में 20 से 22 नक्सलियों के होने की सूचना थी. गांव में पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही नक्सलियों ने पुलिस को फायरिंग करना शुरू कर दिया था. जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा भी फायरिंग की गयी. हालांकि, अंधेरा, जंगल और पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण नक्सली भागने में सफल रहे.

पुलिस ने ग्रामीण चिकित्सक समेत 2 को किया गिरफ्तार

मुठभेड़ के बाद पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान खून के धब्बे मिले. इसके साथ ही AK 47 का मैगजिन, जिंदा कारतूस आदि कई सामान मिला है. सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने नक्सली समर्थक सुरेंद्र भुईयां एवं घायल नक्सली रंजन यादव को इलाज करने गये ग्रामीण चिकित्सक अमरेश सिंह को गिरफ्तार किया है. सुरेंद्र भुईयां छतरपुर थाना क्षेत्र के विषयपुर का और अमरेश सिंह मनातू थाना क्षेत्र के टंडवा के कुसहा टोला का रहने वाला है.

Also Read: Jharkhand news: सोन नदी घाट पर जमकर चली लाठियां, बैरिकेडिंग को तोड़ा, 3 नाविक घायल
करीब 78 राउंड चली थी गोली

एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि नक्सलियों की तरफ से करीब 50-60 राउंड और पुलिस की तरफ से 18 राउंड गोली चलायी गयी थी. मुठभेड़ के दौरान अचानक एक बच्चे के आ जाने के कारण पुलिस को फायरिंग रोक देनी पड़ी थी. इसी का लाभ उठाकर नक्सली भागने में सफल रहे थे. एसपी का कहना है कि यदि बच्चा सामने नहीं आता, तो पुलिस को बड़ी सफलता मिलती.

कई सामान बरामद

सर्च अभियान के दौरान पुलिस को SLR राइफल का खोखा, एके 47 राइफल का खोखा, मैगजीन के अलावा नक्सली पर्चा, खाने की कई सामग्री, कंबल, बेड सीट सहित भारी मात्रा में सामान बरामद किया है. प्रेस कांफ्रेंस में सीआरपीएफ 134 बटालियन एफ कंपनी के कमांडेंट सुदेश, वीके मिश्रा, पुलिस निरीक्षक वीर सिंह मुंडा, नौडीहा थाना प्रभारी रंजीत कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

रिपोर्ट : अजीत मिश्रा, मेदिनीनगर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें