19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू से मिले 5 नये कोरोना पॉजिटिव, छत्तीसगढ़ के क्वारेंटाइन सेंटर से भागकर पहुंचे थे झारखंड

गुरूवार को पलामू में पांच नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जानकारी के अनुसार पॉजिटिव पाये गये लोग छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर के कोरिया से आये थे, इनके बारे में प्रशासन को यह सूचना मिली थी कि सभी छत्तीसगढ़ के क्वारेंटाइन सेंटर से भाग गये हैं. इस सूचना पर सक्रिय होकर प्रशासन ने इन लोगों को पकड़कर इलाज के लिए तुंबागाड़ा के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया था. इन पांच लोगों को मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 132 हो गयी है.

मेदिनीनगर (पलामू) : गुरूवार को पलामू में पांच नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जानकारी के अनुसार पॉजिटिव पाये गये लोग छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर के कोरिया से आये थे, इनके बारे में प्रशासन को यह सूचना मिली थी कि सभी छत्तीसगढ़ के क्वारेंटाइन सेंटर से भाग गये हैं. इस सूचना पर सक्रिय होकर प्रशासन ने इन लोगों को पकड़कर इलाज के लिए तुंबागाड़ा के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया था. इन पांच लोगों को मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 132 हो गयी है.

Also Read: कोविड-19 को लेकर रांची डीसी ने की बैठक, हिंदपीढ़ी में नये मजिस्ट्रेट तैनात, कंटेनमेंट जोन में कोई भी पास वैध नहीं

इस मामले में पलामू के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने लोगों से कहा है कि लोग घबराए नहीं, संक्रमित पाये गये लोग यहां किसी बाहरी के संपर्क में नहीं थे. बताया जाता है कि पांचों पॉजिटिव मरीज पलामू के रहने वाले हैं. इनमें चार पुरुष, जिनकी उम्र 21 वर्ष, 23 वर्ष, 21 वर्ष और 23 वर्ष है और एक महिला 30 वर्ष की है. इनमें दो पुरुष पलामू के मनातू गांव के और दो पुरुष नौडीहा के रहने वाले हैं और एक महिला पाटन की रहने वाली है.

बताया गया कि सभी छत्तीसगढ़ से पलामू भागकर आये थे. जिला प्रशासन ने सभी को क्वारेंटाइन कर उनका सैंपल जांच के लिए रांची भेजा था. जांच में पांचों पॉजिटिव पाये गये. मालूम हो कि इसके पहले पलामू के लेस्लीगंज प्रखंड के जुरू गांव से 25 अप्रैल को तीन कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये थे. इन तीनों मरीजों में दो की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. यह तीनों रांची के हिंदपीढ़ी से पलामू आये थे. मामले की पुष्टि होते ही पलामू उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि नियंत्रण कक्ष में पहुंचे

Also Read: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को हार्ट अटैक, रिम्स में भरती,एंजियोप्लास्टी हुई, हेमंत, रघुवर ने जाना हाल
गुरुवार को रिम्स में एडमिट 9 कोरोना संक्रमित मरीज हुए ठीक

गुरुवार को रांची के रिम्स कोविड19 अस्पताल से कोरोना के नौ मरीज ठीक हो कर निकले हैं. इन सभी की रिपोर्ट लगातार निगेटिव आयी है. इस खबर से जिला प्रशासन सहित उन मरीजों के परिवार वालों में खुशी है, साथ ही सभी ने एक स्वर में ठीक हो कर निकले मरीजों के लिए कहा, आप हैं विजेता. रिम्स रांची में पहली बार ऐसा हुआ है कि एक साथ नौ मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

गुरुवार को कोरोना ड्यूटी पर लगे जिला प्रशासन एवं रिम्स कर्मियों के चेहरे पर अचानक मुस्कान की लकीरें देखने को मिली, जब रिम्स से यह खबर आयी कि एक साथ नौ मरीजों की कोविड-19 सैंपल रिपोर्ट लगातार निगेटिव आयी है और ये सभी नौ संक्रमित कोरोना मुक्त घोषित किये जाते हैं. रिम्स के कोरोना वार्ड में तैनात डॉक्टरों की टीम ने यह खबर सुनी तो वो खुशी से फूले नहीं समाए. उन्होंने कहा कि, जब भी कोई मरीज यहां से ठीक हो कर निकलता है तो यह हमारे लिए किसी जीत से कम नहीं होती है. यह कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जीत की तरफ बढ़ रहे हमारे कदमों का एक नमूना है. हम जल्द ही पूरी रांची से कोरोना को खत्म कर देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें