14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुगर फ्री आलू के बाद पलामू में शुगर फ्री काला धान की खेती शुरू, इन बीमारियों में है फायदेमंद

Jharkhand News, पलामू न्यूज (जितेन्द्र प्रसाद) : झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड की दंगवार पंचायत के दुमरहथा गांव के किसानों ने शुगर फ्री काला धान की खेती शुरू की है. इस संबंध में किसान व बीकेएस एग्रीफार्म प्रोड्यूसर कम्पनी के प्रियरंजन सिंह ने बताया कि संस्था की देख-रेख में दुमरहथा के दर्जनों किसानों द्वारा नदियाइन में 20 एकड़ में इस धान की खेती की जाएगी. इसके अलावा सोनबरसा के किसान सोमर सिंह, मंगलडीह के रंजन कुमार सिंह भी इस धान की खेती करेंगे.

Jharkhand News, पलामू न्यूज (जितेन्द्र प्रसाद) : झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड की दंगवार पंचायत के दुमरहथा गांव के किसानों ने शुगर फ्री काला धान की खेती शुरू की है. इस संबंध में किसान व बीकेएस एग्रीफार्म प्रोड्यूसर कम्पनी के प्रियरंजन सिंह ने बताया कि संस्था की देख-रेख में दुमरहथा के दर्जनों किसानों द्वारा नदियाइन में 20 एकड़ में इस धान की खेती की जाएगी. इसके अलावा सोनबरसा के किसान सोमर सिंह, मंगलडीह के रंजन कुमार सिंह भी इस धान की खेती करेंगे.

बीज की बोआई की गई है. इसका बीज गोरखपुर से मंगाया गया है. इसकी जैविक खेती की जाएगी. इसकी पैदावार कम पानी में भी होती है. इसकी लम्बाई 90-110 सेमी होती है. इसकी उपज तक़रीबन प्रति एकड़ 25 क्विंटल होती है. एसआर पद्धति से रोपाई की जाएगी. शुगर फ्री काला धान की खेती जैविक खाद से की जाएगी. यह धान 100-110 दिनों में तैयार हो जाता है. इस काला चावल में बासमती चावल जैसी महक होगी.

Also Read: बाल बाल बचे रांची राजधानी एक्सप्रेस के यात्री, भारी बारिश बन सकती थी हादसे की वजह, चालक की सतर्कता ने बचायी हजारों की जिंदगियां

इस पद्धति से प्रति एकड़ दो केजी बीज लगेगा. बीज की कीमत 300 रुपये प्रति केजी है. काला चावल का वैल्यू तकरीबन 200 रुपये प्रति केजी होगा. इसमें जिंक व आयरन की मात्रा अधिक होती है. इसकी खेती मेघालय में होती रही है. डायबिटीज मरीजों के अलावा ह्रदय रोग एवं कैंसर रोगियों के लिये भी लाभदायक होगा. यह चावल स्वाद व स्वास्थ्य दोनों दृष्टिकोण से अच्छी है. मौके पर मुख्य रूप से बिनोद सिंह, राजा सिंह, गणेश मिस्त्री, संजय मिस्त्री, कृष्णा मेहता, अनोज सिंह, रामाधार पाल, प्रमोद सिंह आदि कई किसान मौजूद थे. आपको बता दें कि यहां के किसानों ने इस वर्ष शुगर फ्री आलू की खेती की है.

Also Read: Tourist Places In Jharkhand : Monsoon की बारिश से देखते ही बन रही दशम फॉल की खूबसूरती, देखिए तस्वीरें

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें