Jharkhand News: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 102वें दीक्षांत समारोह में पलामू के विद्या वैभव भारद्वाज को परास्नातक ‘हिंदी साहित्य’ में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को लेकर स्वर्ण पदक सह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. श्री भारद्वाज को विश्वविद्यालय परिसर स्थित ऐतिहासिक स्वतंत्रता भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिंदी विभाग एवं कला संकाय प्रमुख प्रो विजय बहादुर सिंह के द्वारा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, गुरु पथिक नागा बाला वैरागी अद्वैत स्वर्ण पदक, कृष्ण रानी जोशी स्मृति स्वर्ण पदक, दुर्गा शंकर दीक्षित रजत पदक एवं हिंदी से आचार्य की उपाधि सह अंग्रेजी विभाग के प्रो माया शंकर पांडे द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.
कवि के रूप में छोटी उम्र में पायी प्रतिष्ठा
पिछले दिनों विद्या वैभव ने यूजीसी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में सहायक आचार्य की पात्रता पाने में सफलता प्राप्त की है. एक कवि के रूप में छोटी उम्र में ही राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. ख़ास कर प्रेम व विरह कविताओं का सस्वर पाठ विद्या की खासियत है. अभी तक उन्होंने देश के बड़े शहरों में आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलनों में भाग लेकर पलामू का गौरव बढ़ाया है.
Also Read: Jharkhand Crime News: झारखंड की रामगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 अपराधी अरेस्ट
दो पुस्तकें हुई हैं प्रकाशित
साझा संकलन के रूप में विद्या वैभव भारद्वाज की दो पुस्तकें भी प्रकाशित हैं. इन पुस्तकों में छपी उनकी कविताओं को भरपूर सराहना मिली है. राष्ट्रीय पटल पर विद्या लिखित कविताओं को समालोचकों द्वारा सराहा गया है. कई राष्ट्रीय साहित्यिक पत्रिकाओं में भी निरंतर उनकी रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं. उन्होंने बताया की फिलहाल वे अपनी कविताओं के संकलन को पुस्तक के रूप में प्रकाशित करवाने में जुटे हैं. बहुत जल्द उनकी तीसरी पुस्तक प्रकाशित होगी. कविता लेखन के लिए कई प्रतिष्ठित सम्मान से इन्हें सम्मानित किया गया है. उन्हें मंच पर काव्य पथ के लिए भी कई जगहों से सम्मान मिला है.
पलामू के लोगों के सपोर्ट से मिलती है ऊर्जा
श्री भारद्वाज ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, परिजनों एवं शुभचिंतकों को दिया है. उन्होंने प्रभात खबर को बताया कि पलामू के लोगों से मिले सपोर्ट और आशीर्वाद से उन्हें काफी ऊर्जा मिली है. शिक्षाविद प्रो एससी मिश्र, वरिष्ठ संपादक सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र, प्रो राकेश द्विवेदी, प्रो राकेश राम, प्रो समीर पाठक, डॉ नीरज द्विवेदी, कवि राकेश कुमार समेत देश के प्रतिष्ठित शिक्षाविदों एवं साहित्यकारों ने उन्हें बधाई दी है.
रिपोर्ट : सैकत चटर्जी, पलामू