19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में 24 नवंबर को दिखेगा भाजपा का आक्रोश, सांसद बीडी राम ने हेमंत सरकार को बताया विफल

पलामू जिला में भारतीय जनता पार्टी 24 नवंबर को जनआक्रोश रैली निकाली जाएगी. इसे सफल बनाने को लेकर पलामू के सांसद विष्णुदायल राम के आवास पर बैठक की गई. बैठक में सांसद बीडी राम ने कहा कि सरकार को जनाक्रोश रैली से पता चलेगा जनता का गुस्सा क्या होता है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार हर मोरचे पर विफल है.

पलामू जिला में भारतीय जनता पार्टी 24 नवंबर को जनआक्रोश रैली निकाली जाएगी. इसे सफल बनाने को लेकर पलामू के सांसद विष्णुदायल राम के आवास पर बैठक की गई. बैठक में सांसद बीडी राम ने कहा कि सरकार को जनाक्रोश रैली से पता चलेगा जनता का गुस्सा क्या होता है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार हर मोरचे पर विफल है.

राज्य में चरम पर है भ्रष्टाचार

उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार गठन के बाद भ्रष्टाचार चरम पर है. जनता की कोई सुनने वाला नहीं है. यह सरकार एक के बाद एक गलत नीतिगत फैसला लेकर राज्य को रसातल में ले जाने का काम किया है. सरकार को जनाक्रोश रैली से पता चलेगा जनता का गुस्सा क्या होता है.

रैली को सफल बनाने के लिए तस की गई जिम्मेदारी

जनाक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए बैठक में कई निर्णय लिए गए. इसके रूट मैप बनाने के साथ-साथ इसके संचालन की भी जिम्मेवारी सौंपी गई. रैली के दौरान कार्यकर्ताओं को बताया गया कि यह ध्यान रखना है कि रैली के दौरान आम लोगों को परेशानी नहीं हो. वहीं इसके लिए अलग-अलग जिम्मेदारी तय की गई.

ये थे बैठक के शामिल

बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजयानंद पाठक, विधायक आलोक चौरसिया, विधायक डॉ० शशिभूषण मेहता, बिश्रामपुर विधायक प्रतिनिधि रामचंद्र यादव, महापौर अरुणा शंकर, वरिष्ठ नेता विनोद कुमार सिंह, जिला सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा, महामंत्री श्याम बाबू, सुरेंद्र विश्वकर्मा उपस्थित थे. मालूम हो कि हेमंत सरकार के खिलाफ जन आंदोलन का ऐलान किया है, जिसे लेकर मेदिनीनगर जन आक्रोश रैली होना है.

रिपोर्ट : सैकत चटर्जी, पलामू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें