11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Jharkhand : कोरोना संकट के कारण हर रविवार बाजार बंद रखने का फैसला

Coronavirus in Jharkhand : कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) की रफ्तार थमें इसके लिए पलामू चेंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (Palamu Chamber of Commerce and Industry) ने अब हर रविवार को बाजार बंद रखने का फैसला लिया है. इस दिन बाजार को सैनिटाइज किया जायेगा. इस दौरान सब्जी मार्केट को शिवाजी मैदान में शिफ्ट किये जाने के प्रशासनिक फैसले पर भी प्रसन्नता व्यक्त की गयी. पलामू चेंबर ने बैठक कर कोरोना संक्रमण के दौरान उत्पन्न स्थिति के बारे में चर्चा की गयी. पलामू चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई.

Coronavirus in Jharkhand : मेदिनीनगर (पलामू) : कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) की रफ्तार थमें इसके लिए पलामू चेंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (Palamu Chamber of Commerce and Industry) ने अब हर रविवार को बाजार बंद रखने का फैसला लिया है. इस दिन बाजार को सैनिटाइज किया जायेगा. इस दौरान सब्जी मार्केट को शिवाजी मैदान में शिफ्ट किये जाने के प्रशासनिक फैसले पर भी प्रसन्नता व्यक्त की गयी. पलामू चेंबर ने बैठक कर कोरोना संक्रमण के दौरान उत्पन्न स्थिति के बारे में चर्चा की गयी. पलामू चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई.

बैठक में बताया गया कि उपायुक्त शशि रंजन से वार्ता के बाद इस बात पर सहमति बनी है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अब हर रविवार को मेदिनीनगर शहर का बाजार बंद रहेगा, ताकि बाजार को सैनिटाइज किया जा सके. बैठक में सब्जी मार्केट को शिवाजी मैदान में शिफ्ट किये जाने के प्रशासनिक फैसले पर भी प्रसन्नता व्यक्त किया गया.

Also Read: झारखंड में लॉकडाउन पर आपदा प्रबंधन की टीम ने हेमंत सोरेन को सौंपी रिपोर्ट! रांची में नहीं चलेंगे ऑटो, दुकानों पर है यह सुझाव

बैठक में सप्ताह में 3 दिन बाजार बंद रखने के झारखंड चेंबर के फैसले पर भी चर्चा की गयी. इस पर पलामू चेंबर अध्यक्ष श्री शंकर ने साफ किया कि पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री झारखंड चेंबर के फैसले के साथ है. लेकिन, पलामू में यह निर्णय लागू हो इसके पहले पलामू चेंबर की यह कोशिश होगी कि अन्य व्यवसायिक संगठनों के साथ आम राय बनायी जाये. उसके प्रशासनिक अधिकारी के साथ चर्चा कर इस निर्णय को मूर्त रूप दिया जाये, ताकि किसी प्रकार कोई परेशानी न हो.

बैठक में पलामू चेंबर ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर ब्रेक लगाने के लिए शासन- प्रशासन के साथ आमजनों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है. ऐसा देखा जा रहा है अब सरकारी स्तर पर कोरेंटिन करने की व्यवस्था नहीं है. लोगों को होम कोरेंटिन में रहने को कहा जा रहा है. ऐसे में घरों तक समिति स्थान रहने, एक ही शौचालय होने की स्थिति में चाह कर भी लोग सरकारी दिशानिर्देश का अनुपालन नही कर पा रहे हैं.

Also Read: झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने लिया Self Lockdown का फैसला, सप्ताह में 3 दिन दुकानें रहेंगी बंद

ऐसी स्थिति में वैसे सक्षम लोग जो पेड कोरेंटिन में रहने की स्थिति में हैं, उनके लिए होटल में कोरेंटिन सेंटर की व्यवस्था की जा सकती है. इसमें वैसे कई होटल संचालक हैं, जो स्वेच्छा से आगे आना चाहते हैं, उनका होटल लिया जाना चाहिए और एक दर का निर्धारण होना चाहिए. इससे लोगों को राहत मिले सके.

इसके अलावा पलामू चेंबर के सदस्यों ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज और उनके परिजनों का आत्मबल बढ़ाया जायेगा. समाज में इस तरह की भावना न बढ़े, जिससे कोरोना पीड़ित या उनका परिवार खुद को अलग-थलग समझे. इसको लेकर भी चेंबर से जुड़े सदस्यों को अपने स्तर से जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया. बैठक में सचिव इंद्रजीत सिंह डिंपल, कृष्णा अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल, रंजीत मिश्रा, अरविंद गुप्ता, आलोक माथुर, रिंकू दुबे, फिरोज अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें