पलामू, सैकत चटर्जी: झारखंड के पलामू जिले के मेदिनीनगर में लुटेरों ने पैदल जा रही एक महिला से एक लाख 10 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए. इस वारदात से भुक्तभोगी महिला सदमे में है. वह कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है. ये घटना दोपहर करीब तीन बजे की है. बताया जा रहा है कि बैंक से पैसे निकालने के बाद महिला अपने पति के साथ पैदल ही जा रही थी. इसी दौरान पहल से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने पैसे से भरा झोला छीन लिया और बाइक पर बैठकर फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही अपराधी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे. इधर, भुक्तभोगी महिला के पति ने कहा कि उन्हें पुलिस पर भरोसा है. आशा है कि उन्हें पैसे वापस मिल जाएंगे.
कहां हुई घटना
लूटपाट की यह घटना पलामू जिले के मेदिनीनगर के चर्च रोड स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक की मुख्य शाखा के सामने हुई है. महिला चर्च रोड से डॉ आरपी सिन्हा की क्लिनिक की तरफ जा रही थी, तभी अपराधी पीछे से आकर महिला के हाथ से रुपये से भरा झोला छीनकर भाग गए. बताया जा रहा है कि अपराधी पहले से घात लगाकर बैठे थे. जैसे ही महिला बैंक से पैसे लेकर पैदल जा रही थी. उसी वक्त बाइक सवार अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Also Read: झारखंड: बहला-फुसलाकर सात साल की मासूम बच्ची से हैवानियत, पुलिस ने अधेड़ शख्स को भेजा जेल
पीएनबी से निकासी की थी रुपये
जानकारी के मुताबिक भुक्तभोगी महिला सबिता देवी ने मेदिनीनगर के पंजाब नेशनल बैंक से 1 लाख 10 हजार रुपये की निकासी की थी. बैंक से पैसे निकालकर डॉ आरपी सिन्हा के पास जा रही थी. वहां उनका इलाज होना था. सबिता देवी और उनके पति जैसे ही ग्रामीण बैंक के सामने पहुंचे, वहां पहले से एक दुकान में घात लगाकर बैठे दो अपराधियों ने महिला के हाथ से रुपये से भरा झोला लूटकर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही अपराधी उनकी गिरफ्त में होंगे.
पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी
टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा है. जिस जगह पर लूट हुई है, वहां अगल-बगल के सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला जा रहा है. जगह-जगह चेक पोस्ट पर पुलिस की तैनाती की गयी है. उन्होंने बताया कि इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस का कहना है कि जिस तरह से दो अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया है, उससे साफ है कि उनके अलावा भी कई और अपराधी इस घटना में शामिल हैं.
सदमे में है महिला
इधर, इस घटना से महिला सदमे में है. फिलहाल वो कुछ बताने की स्थिति में नहीं है. परिवार वाले पहुंच चुके हैं. सबिता देवी के पति ने कहा है कि उन्हें पुलिस पर भरोसा है कि उनका पैसा वापस मिल जायेगा.
Also Read: Explainer: झारखंड की 30 हजार से अधिक महिलाओं की कैसे बदल गयी जिंदगी? अब नहीं बेचतीं हड़िया-शराब