17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: पलामू पुलिस को मिली कामयाबी, 5 अपराधी गिरफ्तार, टैब व मोबाइल बरामद

पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इन अपराधियों से पूछताछ कर रही है. अपराधियों के पास से सामान भी बरामद किया गया है. पलामू एसपी चंदन सिन्हा ने प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी है.

पलामू, सैकत चटर्जी. पलामू में पुलिस ने दो लूटकांड का खुलासा करते हुए अलग-अलग मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अपराधियों से पूछताछ कर रही है. अपराधियों के पास से सामान भी बरामद किया गया है. एसपी चंदन सिन्हा ने प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी है.

पहला कांड हरिहरगंज थाना का है

पहला मामला हरिहरगंज थाना क्षेत्र का है. हरिहरगंज के मंगरदाहा नहर के समीप पिछले 22 जून को स्वमान कम्पनी के फील्ड ऑफिसर अजीत साह से अपराधियों ने लूटपाट की थी. पुलिस इस लूटकांड का उद्भेदन कर लिया है. साथ ही इस लूट में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, दो अन्य अपराधी फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाशी की जा रही है. हरिहरगंज लूट कांड में संलिप्त आरोपी रोहित कुमार,गोलू कुमार और रवि रंजन कुमार सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस कांड में शामिल दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक लेनेवो कम्पनी का टैब और मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस आरोपियों से यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि वे इस लूटकांड के अलावा और कौन-कौन कांड में शामिल थे.

Also Read: विधायिका व कार्यपालिका में जरूरी है बेहतर को-ऑर्डिनेशन, अफसरों की ट्रेनिंग में बोले सीएम हेमंत सोरेन

दूसरा कांड पिपरा थाना क्षेत्र का

दूसरा कांड पिपरा थाना क्षेत्र का है. पिछले तीन मार्च को पिपरा थाना क्षेत्र के चपरवार मोड़ से 10 चक्का वाली हाइवा चोरी की गई थी. चोरी की गई दस चक्का हाइवा को पुलिस ने धनबाद ज़िला के लोयाबाद थाना क्षेत्र से बरामद किया है. हाइवा चोरी कांड में संलिप्त आरोपी फिरदौस खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी फिरदौस खान और उसके साथी पहले गाड़ी चोरी करते हैं फिर नम्बर प्लेट बदलकर और इंजन चेसिस नम्बर बदलकर चोरी के वाहन को चलाने का काम करते हैं.

Also Read: स्विट्जरलैंड फिल्म फेस्टिवल में दिखेंगी पलामू की हसीन वादियां, झारखंड के रंगकर्मी सैकत चटर्जी भी दिखेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें