पलामू, चंद्रशेखर सिंह : पलामू नगर निगम क्षेत्र सुदना के रामसुंदर सिंह के खाता से साइबर अपराधियों ने 21 लाख की निकासी कर लिया है. इस संबंध में भुक्तभोगी राम सुंदर सिंह ने साइबर थाना में आवेदन देकर मामले की शिकायत की है. जानकारी के अनुसार साइबर अपराधियों ने खाता धारी राम सुंदर सिंह को मोबाइल पर कॉल कर बैंक में केवाइसी अपटेड कराने की बात कही थी. भुक्तभोगी सिंह द्वारा कहा गया कि बैंक शाखा में जाकर बैंक अधिकारी से मिल लेगें. साइबर अपराधियों ने फिर से कॉल कर बोला कि बैंक में अभी ऑडिट चल रहा है इसलिए एप्प अपलोड कर एप्लीकेशन की जानकारी दी.
भुक्तभोगी ने बताया कि एप्लीकेशन अपलोड करने के बाद बैंक खाता, पैन कार्ड और एटीएम कार्ड का नंबर की जानकारी मांगी. अपराधियों ने बोला था कि सात जुलाई को बैंक शाखा में आकर जानकारी प्राप्त कर लिजियेगा. बैंक में सात जुलाई को पहुंचा और बैंक अधिकारी को मामले की पूरी जानकारी दी, तो पता चला कि साइबर अपराधियों ने बैंक खाता से पैसे की निकासी कर लिया. भुक्तभोगी सिंह ने बताया कि पांच से सात जुलाई के बीच में करीब 21 लाख रुपये की निकासी साइबर अपराधियों के द्वारा कर लिया गया. इसके बाद बैंक अधिकारी खाता को होल्ड कराया गया.
उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा फोन आने के बाद बातचीत होने के बाद मैंने काट दिया था और बैंक के मैनेजर को कॉल किया लेकिन नहीं उठाया तो मुझे लगा कि बैंक में ऑडिट चल रहा है इसी गलतफहमी के कारण साइबर अपराधियों का शिकार हो गया. भुक्तभोगी श्री सिंह छत्तीसगढ़ में जिंदल कंपनी में अधिकारी थे वर्तमान में सेवानिवृत्त होने के बाद वह अपने घर सुदना में रहते हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Also Read: सावधान! रांची में स्लीपर सेल बना रहे साइबर अपराधी, मुसीबत बन रहा डिजिटल ट्रांजेक्शन