भवनाथपुर (गढ़वा)/पलामू : भवनाथपुर बस्ती निवासी शैलेंद्र सिंह के घर बुधवार की रात औरंगाबाद के बेरी गांव से आयी बारात में चली गोली से रांची निवासी ठेकेदार अरविंद सिंह (40) की मौत हो गयी. गोली किससे चली इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस अनुराज होटल का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जहां घटना घटी थी. जांघ में गोली लगने के बाद कुछ बाराती उन्हें मेदिनीनगर स्थित मेदिनी रॉय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पहुंचाकर भाग गये.
चिकित्सकों के अनुसार, अत्यधिक खून बह जाने के कारण अरविंद की मौत हो गयी. मूल रूप से औरंगाबाद के गोड़तारा गांव के रहनेवाले अरविंद रांची के हरमू हाउसिंग काॅलोनी के आवास संख्या सी-55 में सपरिवार रहते थे. घटना की सूचना मिलने के बाद रांची से परिजन मेदिनीनगर अस्पताल पहुंचे. मृतक अरविंद सिंह पूर्व विधायक संकटेश्वर सिंह के भी रिश्तेदार बताये जाते हैं.
कैसे हुई घटना : घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की रात बिहार के औरंगाबाद जिला के सलैया थाना क्षेत्र के बेरी गांव निवासी स्व तरुण कुमार सिंह के बेटे की बारात भवनाथपुर बस्ती निवासी शैलेंद्र सिंह के घर आयी थी. बारातियों को बाजार स्थित अनुराज होटल में ठहराया गया था. द्वार पूजा रस्म के बाद कुछ बाराती खाना खाने कन्या पक्ष के घर चले गये. वहीं कई बाराती नशे में होने के कारण होटल के हॉल में रूक नर्तकियों का डांस देखने लगे.
इसी दौरान एक बाराती डांस देख पिस्टल कमर से निकाल कर हवाई फायरिंग करना चाहा. इसी दौरान पिस्टल की ट्रिगर दब गया और सामने कुर्सी पर बैठे अरविंद सिंह के जांघ में गोली जा लगी. इसके बाद आनन-फानन में कुछ बाराती उन्हें मेदिनीनगर स्थित मेदिनी रॉय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले गये. वहां बरामदे में रख कर सभी भाग गये. चिकित्सकों ने जब अरविंद की जांच की तो उन्हें मृत पाया.
पुलिस पहुंची होटल : घटना की जानकारी मिलने के बाद भवनाथपुर थाना के इंस्पेक्टर रामजी महतो, प्रशिक्षु एसआइ रंजीत महतो अनुराज होटल पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. हालांकि बाद में गढ़वा एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इंस्पेक्टर रामजी महतो ने बताया कि इस मामले में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. लड़की पक्ष के लोग शादी में व्यस्त थे़ होटल में गोली कब और कैसे और किसने चलायी इसकी पुलिस बारीकी से जांच में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज की पुलिस जांच करेगी.
होटलकर्मियों ने पुलिस को दिया बयान : अनुराज होटल संचालक के चालक आशीष कुमार ने पुलिस को बताया कि द्वारपूजा के बाद कुछ बाराती अपने बंदूकधारी बॉडीगार्ड के साथ होटल के हॉल में ठहरे थे़ वे नर्तकियों से पसंदीदा गाने पर डांस करेन को कह रहे थे. इसी दौरान किसी बाराती के पिस्टल से गोली चलने की आवाज सुनायी दी़ वे जब हॉल में पहुंचे तो खून से लथपथ एक बाराती को देखा. कुछ बाराती ही वाहन से घायल को इलाज के लिए ले गये.
Also Read: Jharkhand News : विरोध में उतरे डॉक्टर, आज कर रहे हैं कार्य बहिष्कार, इन कामों के लिए न जाएं अस्पताल
वहीं सफाइकर्मी राजन कुमार ने बताया कि कुछ बाराती नशे में धुत होकर होटल के हॉल में प्रवेश किये . उसके कुछ देर बाद उसने फायरिंग की आवाज सुनाई दी़ वह जब हॉल में पहुंचा तो घायल अरविंद को देखा. इस संबंध में अनुराज होटल के संचालक अवधेश कुमार सिंह उर्फ नीलू सिंह ने बताया कि वे बस्ती में ही बारातियों के स्वागत में लगे थे़ रात करीब 11 बजे एक बाराती को गोली लग जाने की सूचना उनके चालक ने उन्हें फोन पर दी. होटल पहुंचने से पूर्व ही घायल बाराती को उसके साथी इलाज के लिए ले जा चुके थे.
Also Read: पानी का अवैध कारोबार : बिना अनुमति चल रहे हैं 242 वाटर बॉटलिंग प्लांट, अब नगर निगम कसेगा शिकंजा
Posted by : Pritish Sahay