22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : मनातू के जंगल में नक्सलियों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़, जंगल में भागे उग्रवादी

तरहसी (पलामू) : झारखंड के पलामू जिला में तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) उग्रवादियों की शुक्रवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गयी. मनातू के जंगलों में हुई मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख टीपीसी के उग्रवादी जंगलों में भाग गये. नक्सलियों के भागने के बाद पुलिस ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च ऑपरेशन में पुलिस को मुठभेड़ स्थल से हथियार और नक्सली साहित्य बरामद हुए हैं.

तरहसी (पलामू) : झारखंड के पलामू जिला में तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) उग्रवादियों की शुक्रवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गयी. मनातू के जंगलों में हुई मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख टीपीसी के उग्रवादी जंगलों में भाग गये. नक्सलियों के भागने के बाद पुलिस ने जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च ऑपरेशन में पुलिस को मुठभेड़ स्थल से हथियार और नक्सली साहित्य बरामद हुए हैं.

पलामू पुलिस को शुक्रवार सुबह यह बड़ी सफलता हाथ लगी. जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि मनातू के मंदेया व टंडवा इलाके में टीपीसी का सब-जोनल कमांडर उदेश गंझू एवं गिरेंद्र गंझू अपने दस्ते के साथ सक्रिय है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस उग्रवादियों के खिलाफ छापामारी करने निकली थी.

सूचना के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह करीब 6:30 बजे जब उग्रवादियों के दस्ते ने पुलिस टीम को देखा, तो उन लोगों ने पुलिस को लक्ष्य कर गोली चलाना शुरू कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की. पुलिस के बढ़ते दबाव को देखकर उग्रवादी अपने सामान भी वहीं छोड़कर भाग गये. पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों के सामान बरामद किये.

पलामू के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि सूचना मिली थी कि उदेश गंझू व गिरेंद्र गंझू अपने दस्ता के सदस्यों के साथ बीड़ी पत्ता के ठेकेदारों से रंगदारी वसूलने व घटना को अंजाम देने के लिए सक्रिय है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में छापामारी अभियान शुरू किया था.

मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान एसएलआर के 120 जिंदा कारतूस, एक मैगजीन, एमीनिशन का एक पाउच, छह मोबाइल फोन, तीन पावर बैंक, मोबाइल फोन के तीन चार्जर, पांच पॉलीथिन शीट, तीन बैग, दो शॉल, एक कंबल, जूता के साथ-साथ दैनिक उपभोग में आने वाली वस्तुएं बरामद की गयी हैं. एसपी ने कहा है कि उग्रवादियों के खिलाफ निरंतर छापामारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें