Jharkhand News, पलामू न्यूज : झारखंड के पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के खाम्ही राजहरा गांव में छज्जा गिरने से महिला रेणु देवी (38 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि सब्जी विक्रेता लाल बहादुर बैठा (42 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया है. इसे मेदिनीनगर पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि महिला सब्जी खरीदने के लिए अपने घर से बाहर निकली थी. तभी छज्जा गिर गया. इस हादसे में उसकी मौत हो गयी, जबकि सब्जी बेचने वाला घायल हो गया.
पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के खाम्ही राजहरा गांव में करीब 10 बजे एक महिला सब्जी खरीदने के लिए घर से बाहर निकली थी. इसी दौरान छज्जा गिरने से महिला रेणु देवी की मौत हो गई. इस हादसे में सब्जी बेचने आया लाल बहादुर बैठा गंभीर रूप से घायल हो गया. मेदिनीनगर पीएमसीएच में उसे भर्ती कराया गया है.
बताया जाता है कि घटना के वक्त सब्जी विक्रेता लाल बहादुर बैठा अपनी बाइक से सब्जी लेकर खाम्ही राजहरा गांव पहुंचा था. रेणु अपने दरवाजे से बाहर निकल कर सब्जी लेने लगी. तभी अचानक छज्जा गिर गया. इसमें रेणु के सिर में गंभीर चोटें लगीं, जिससे रेणु बुरी तरह घायल हो गई. आनन फानन में उसे किशुनपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया और रेणु ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, सब्जी विक्रेता लाल बहादुर को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
Posted By : Guru Swarup Mishra