13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: एक्सप्रेस ट्रेनों में चला विशेष चेकिंग अभियान, बेटिकट पकड़े गए 329 यात्री, ढाई लाख से अधिक का जुर्माना

रेलवे के वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर शनिवार की रात लंबी दूरी की विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में जांच की गई सीआईटी बीएम पांडेय ने बताया कि लगातार विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इससे लोग जागरूक भी हो रहे हैं. ज्यादातर यात्री टिकट लेकर यात्रा कर रहे हैं. यह बहुत अच्छी बात है.

पलामू: झारखंड के डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन से उंटारी के बीच शनिवार की रात विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान लंबी दूरी की विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में टिकट जांच की गयी. सीआईटी बीएम पांडेय के नेतृत्व में ये विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें 329 यात्री बेटिकट पकड़े गए. इनसे 2 लाख 57 हजार 695 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया. बताया जा रहा है कि अहमदाबाद एक्सप्रेस, टाटा-जम्मू तवी, शक्तिपूंज एवं पलामू एक्सप्रेस में टिकट की जांच की गयी. सीआईटी बीएम पांडेय ने कहा कि ट्रेनों में लगातार विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इससे यात्रियों में जागरूकता बढ़ी है. अधिकतर लोग टिकट लेकर यात्रा कर रहे हैं.

ढाई लाख से अधिक का जुर्माना वसूला

धनबाद रेलखंड के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन से उंटारी के बीच लंबी दूरी की विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों अहमदाबाद एक्सप्रेस, टाटा-जम्मू तवी, शक्तिपूंज, पलामू एक्सप्रेस में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. सीआईटी बीएम पांडेय के नेतृत्व में चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान में 329 यात्री बेटिकट पकड़े गए. इनसे राजस्व के रूप में 2 लाख 57 हजार 695 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया.

Also Read: झारखंड: बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री के पलामू आगमन को लेकर DC ने SDO का आदेश किया रद्द, दिया ये निर्देश

ज्यादातर यात्री टिकट लेकर कर रहे यात्रा

सीआईटी बीएम पांडेय ने बताया कि लगातार विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इससे लोग जागरूक भी हो रहे हैं. ज्यादातर यात्री टिकट लेकर यात्रा कर रहे हैं. यह बहुत अच्छी बात है. आलाधिकारियों के दिशा निर्देश पर शनिवार की रात लंबी दूरी की विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों में जांच की गई. इसमें अच्छी सफलता मिली है. विशेष चेकिंग अभियान में टीटीई कुमार अजय, भरतलाल, दिलीप कुमार, रविन्द्र कुमार दुबे, शशिकांत, बैकुंठ यादव के अलावा आरपीएफ के कई जवान शामिल थे.

Also Read: झारखंड में पहली बार आ रहे बागेश्वर धामवाले धीरेंद्र शास्त्री, पलामू जिला प्रशासन ने रख दी है ये शर्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें