19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Crime News:पत्नी की गला दबाकर हत्या, अंतिम संस्कार की थी तैयारी, भनक लगते पुलिस ने पति को दबोचा

Jharkhand Crime News: पलामू के चैनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका की मां द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पत्नी की हत्या का आरोपी पति नेसार अंसारी को जेल भेज दिया गया. अन्य आरोपी फरार हैं. जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Jharkhand Crime News: पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बुढ़ीबीर गांव बेलवादामर टोला निवासी नेसार अंसारी ने रविवार की दोपहर पत्नी रूकसाना खातून (20 वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दी. शव को घर में छिपा कर रखा था. सूचना मिलने के बाद चैनपुर पुलिस ने रविवार की रात घर से शव को कब्जे में लेकर सोमवार की सुबह शव को अंत्यपरीक्षण के लिए एमआरएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी नेसार अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मृतका की मां सैदा बीबी ने दामाद नेसार अंसारी, ससुर रफीक अंसारी एवं सास सबीला बीवी के खिलाफ चैनपुर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

पति का था अवैध संबंध

मृतका के चाचा मुस्तफा अंसारी ने बताया कि रविवार दोपहर में ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना दी गयी कि भतीजी रूकसाना खातून की हत्या कर दी गयी है. जिसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी की जा रही है. इसकी सूचना चैनपुर थाना को दी गयी. इसके बाद परिजनों के साथ बेलवादामर गांव पहुंचकर घटना के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली गयी. ग्रामीणों ने बताया कि नेसार अंसारी का किसी लड़की के साथ अवैध संबंध था. इसे उसकी पत्नी ने देख लिया. बाद में उसने रिश्तेदारों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद ससुराल पक्ष के रिश्तेदारों ने नेसार को डांट फटकार कर भविष्य में ऐसी गलती नहीं करने की चेतावनी दी थी. इसके बाद नेसार अंसारी ने घर पहुंचकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया.

Also Read: Jharkhand News: वाराणसी में गंगा नदी में डूबने से झारखंड के 2 छात्रों की मौत, देर रात पलामू पहुंचेगा शव

आरोपी पति गिरफ्तार, अन्य फरार

घायल पत्नी ने जब इलाज कराने की बात कही, तो परिवार के किसी सदस्य ने इसकी सुध नहीं ली. रविवार की दोपहर में दवा कराने के बहाने घर से काफी दूर नर्सरी में ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी और शव छिपा दिया गया. नेसार ने इसकी जानकारी अपने पिता को दी. पिता-पुत्र दोनों ने मिलकर मृतका के शव को किसी तरह नर्सरी में छिपा कर रखा. इसके बाद शव को अपने घर ले आया. रात में अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटा हुआ था, तभी इसकी भनक पुलिस को लग गयी. मृतका रूकसाना खातून की दो माह की बच्ची है. मृतका के पिता बाहर रहते हैं. इसका मायके विश्रामपुर थाना क्षेत्र के लालगढ़ में है. चैनपुर प्रभारी थाना प्रभारी मुकेश साव ने बताया कि मृतका की मां द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपी नेसार अंसारी को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. अन्य आरोपी फरार हैं. जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Also Read: Ranchi Violence: रांची हिंसा को लेकर हिरासत में लेने का विरोध, पुलिस बल तैनात, कई इलाकों में बैरिकेडिंग

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: रांची में तेज हवा चलने से गर्मी से राहत, कई जिलों में बारिश की संभावना

रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह, पलामू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें