Jharkhand Latest News : मेदिनीनगर न्यूज (अजीत मिश्रा) : झारखंड के पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के पूर्वडीहा गांव के रहने वाले नेवी के जवान सूरज दुबे की मुंबई में मौत हो गयी. जवान सूरज दुबे 30 जनवरी से लापता था. 5 फरवरी को वह घायल स्थिति में मुंबई में मिला था. जलने से वह बुरी तरह घायल हो गया था. बताया जाता है कि जली हुई हालत में उसे छोड़ दिया गया था. अत्यधिक जलने के कारण नेवी जवान की मौत हो गयी. इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
आपको बता दें कि सूरज दुबे नेवी का जवान था. उसकी ड्यूटी हैदराबाद के कोयबटूर में थी. वह छुट्टी में था. वह 30 जनवरी को ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए अपने घर से निकला था, पर जब वह तय समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंचा तो घरवालों को उसकी ड्यूटी पर नहीं पहुंचने की सूचना मिली. घरवालों ने अपने स्तर से सभी जगह पर पता लगाया, लेकिन पता नहीं चला. झारखंड में नेवी के जवान सूरज दुबे की मुंबई में मौत होने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
घरवालों के अनुसार हाल में उसकी सगाई हुयी थी और उसकी शादी अप्रैल में होने वाली थी. उसके लापता होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आयी. पता लगाया तो उसके मोबाइल का अंतिम लोकेशन चेन्नई में मिल रहा था. परिजनों के अनुसार हैदराबाद पहुंचने तक उससे बात हुई थी, लेकिन उसके बाद उसका दोनों नंबर बंद मिलने लगा. बताया गया कि नेवी का जवान सूरज दुबे पूर्वडीहा पंचायत के कोल्हूआ खुर्द गांव के मिथिलेश दुबे का बेटा था. 30 जनवरी को वह अपने घर से ड्यूटी पर निकला था, पर वह ड्यूटी पर नहीं पहुंच सका
Also Read: Elephant In Jharkhand : झारखंड के पलामू जिले में हाथियों का उत्पात, पांकी में एक महिला को मार डाला
परिजनों के अनुसार 30 जनवरी की सुबह आठ बजे सूरज घर से निकला था. शाम चार बजे रांची से हैदराबाद के लिए उसकी फ्लाइट थी. जिससे वह 30 जनवरी की शाम में 6:30 बजे हैदराबाद पहुंच गया था और उसके बाद घरवालों से बात भी की. पुलिस छानबीन में चेन्नई तक लोकेशन मिला है, पर सूरज चेन्नई से मुंबई कैसे पहुंचा? इसके बारे में उसके परिजन भी कुछ नहीं समझ पा रहे हैं. जवान सूरज के पिता मिथिलेश दुबे शुक्रवार को ही मुंबई के लिए रवाना हो गये हैं. शुक्रवार को फोन आया था कि सूरज अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालात गंभीर है. जिसके बाद पिता मुंबई के लिए निकल गये थे.
आज शनिवार को सुबह फोन आया कि सुरज की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पूर्वडीहा सहित आसपास के गांवों में शोक की लहर है. मृतक जवान के पिता किसान हैं, जबकि बड़ा भाई भी घर पर ही रहता है. जवान सूरज से परिवार को काफी उम्मीद थी. जैसा कि उसके परिजनों को मुंबई पुलिस से जानकारी मिली, उसके मुताबिक जवान को जलाकर किसी ने नाले में फेक दिया था. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जवान को अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान नेवी जवान की मौत हो गयी.
Posted By : Guru Swarup Mishra