24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू में प्रेमिका ने भाइयों के साथ मिलकर कर दी प्रेमी की हत्या, शव को जमीन में दफनाया

प्रेमिका के साथ उसका प्रेम प्रसंग शादी के पहले से चल रहा था, जो शादी के बाद भी जारी रहा. प्रेमिका के शादी छतीशगढ के रायपुर में होने के बाद भी दोनों का मिलना जुलना होता था. यही अवैध संबंध हत्या का कारण बना.

पलामू, सैकत चटर्जी : पलामू के पाटन थाना क्षेत्र स्थित बरसैयता गांव में एक प्रेमिका द्वारा अपने भाइयों के साथ मिलकर अपने प्रेमी का हत्या कर शव को जमीन में दफना देने का मामला सामने आया है. पुलिस जहां एक ओर शव को जमीन से निकालने के लिए मेजिस्ट्रेट की मौजदूगी में विधि सम्मत करवाई कर रही है. वहीं, प्रेमिका व उसके भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.

मात्र 19 साल का था मृतक नयन

मृतक नयन कुमार सिंह मात्र 19 साल का था. वह पलामू के छतरपुर का रहने वाला था. सूत्रों के अनुसार अपनी प्रेमिका के साथ उसका प्रेम प्रसंग शादी के पहले से चल रहा था, जो शादी के बाद भी जारी रहा. प्रेमिका के शादी छतीशगढ के रायपुर में होने के बाद भी दोनों का मिलना जुलना होता था. यही अवैध संबंध हत्या का कारण बना.

कैसे हुई हत्या

सूत्रों की माने तो नयन कुमार सिंह को जब पता चला की उसकी प्रेमिका छतिशगढ़ से अपनी मायका बरसैयता आई है तो वो भी उससे मिलने वहां पहुंच गया. प्रेमिका के भाई को यह पता चला तो उसने पूछताछ की तो प्रेमिका ने अपनी भाई को बताया की नयन से उसके संबंध शादी से पहले थे पर अब वो इसका भय दिखाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है, इसके बाद प्लान बनाकर प्रेमिका और उसके भाइयों ने नयन का हत्या कर शव को जमीन में दफना दिया.

कैसे सुलझी हत्या की गुत्थी

पिछले 22 जून को नयन के घरवालों ने छतरपुर थाना में उसके गुम होने का मामला दर्ज कराया, पुलिस मामला दर्ज कर नयन के लापता होने का अनुसंधान करने लगी. इसी क्रम में पुलिस को उसके अवैध प्रेम संबंध के बारे में पता चला. पुलिस अनुसंधान में पता चला की प्रेमिका कुछ दिन पहले गांव आई थी और अब अपने ससुराल छतिशगढ चली गई है, पुलिस टीम शक के आधार पर छतीशगढ़ से प्रेमिका को पकड़ कर लाई और पूछताछ की तो उसने सारी राज खोल दी. पुलिस के समक्ष प्रेमिका ने स्वीकार किया कि अपने पूर्व प्रेमी नयन के ब्लैकमेल करने की आदत से परेशान होकर उसने अपने भाइयों के साथ उसका हत्या कर शव को जंगल में दफना दिया था. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Also Read: पलामू : केवाइसी अपटेड के नाम पर साइबर अपराधियों ने बैंक खाता से उड़ाये 21 लाख रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें