Jharkhand News, पलामू न्यूज (जफर हुसैन) : झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद के अंबेडकर चौक के समीप सब्जी की दुकान लगाने वाले मोहम्मद कयूम राइन को सुबह-सुबह साइबर अपराधियों ने चूना लगा दिया. इलाके का आर्मी का जवान बताकर साइबर अपराधियों ने सब्जी का पेमेंट करने के लिए फोन पे पर एक लिंक भेजा और क्लिक करने को कहा. लिंक क्लिक करते ही 2700 रुपये अकाउंट से कट गये. इसके बाद सब्जी विक्रेता को अहसास हो गया कि वो साइबर फ्रॉड के शिकार हो गये.
पीड़ित मोहम्मद कयूम राइन ने बताया कि स्थानीय एसबीआई खाता संख्या 31618434433 से साइबर अपराधियों ने 2700 रुपए उड़ा लिए. सुबह वह जैसे ही दुकान खोले, तो उन्हें फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को आर्मी का जवान बताया और जानकारी दी कि हुसैनाबाद क्षेत्र में ही उनका कैंप हैं. उन्हें सब्जी की सख्त जरूरत है. वो ह्वाट्सएप पर सब्जी की लिस्ट भेज रहे हैं. सब्जी पैक कर दो. अपना आदमी भेज कर मंगा लेंगे.
पीड़ित कयूम ने बताया कि सभी सब्जी पैक कर पैसे का हिसाब ह्वाट्सएप पर भेजा. हिसाब भेजने के बाद उसने विक्रेता कयूम राइन के फोन पे पर एक लिंक भेजा. उसने कहा कि क्लिक करो, पैसा तुम्हारे अकाउंट में चला जायेगा. कयूम ने वैसा ही किया. क्लिक करते ही कयूम राइन के खाता से 2700 रुपए कट गए. खाता से पैसा कटने का मैसेज आया, तब कयूम को पता चला कि वो साइबर क्राइम के शिकार हो गए हैं. पीड़ित ने बताया कि मोबाइल नंबर 9918901503 से उन्हें कॉल आया था.
Posted By : Guru Swarup Mishra