18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्मी का जवान बनकर सब्जी का पेमेंट के लिए फोन पे पर भेजा लिंक, क्लिक करते ही अकाउंट से कट गये पैसे

पीड़ित कयूम ने बताया कि सभी सब्जी पैक कर पैसे का हिसाब ह्वाट्सएप पर भेजा. हिसाब भेजने के बाद उसने विक्रेता कयूम राइन के फोन पे पर एक लिंक भेजा. उसने कहा कि क्लिक करो, पैसा तुम्हारे अकाउंट में चला जायेगा. कयूम ने वैसा ही किया. क्लिक करते ही कयूम राइन के खाता से 2700 रुपए कट गए.

Jharkhand News, पलामू न्यूज (जफर हुसैन) : झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद के अंबेडकर चौक के समीप सब्जी की दुकान लगाने वाले मोहम्मद कयूम राइन को सुबह-सुबह साइबर अपराधियों ने चूना लगा दिया. इलाके का आर्मी का जवान बताकर साइबर अपराधियों ने सब्जी का पेमेंट करने के लिए फोन पे पर एक लिंक भेजा और क्लिक करने को कहा. लिंक क्लिक करते ही 2700 रुपये अकाउंट से कट गये. इसके बाद सब्जी विक्रेता को अहसास हो गया कि वो साइबर फ्रॉड के शिकार हो गये.

पीड़ित मोहम्मद कयूम राइन ने बताया कि स्थानीय एसबीआई खाता संख्या 31618434433 से साइबर अपराधियों ने 2700 रुपए उड़ा लिए. सुबह वह जैसे ही दुकान खोले, तो उन्हें फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को आर्मी का जवान बताया और जानकारी दी कि हुसैनाबाद क्षेत्र में ही उनका कैंप हैं. उन्हें सब्जी की सख्त जरूरत है. वो ह्वाट्सएप पर सब्जी की लिस्ट भेज रहे हैं. सब्जी पैक कर दो. अपना आदमी भेज कर मंगा लेंगे.

Also Read: झारखंड में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर क्यों हैं JAC कर्मी, 8वीं से 12वीं के 24 लाख छात्र कैसे हो रहे हैं प्रभावित

पीड़ित कयूम ने बताया कि सभी सब्जी पैक कर पैसे का हिसाब ह्वाट्सएप पर भेजा. हिसाब भेजने के बाद उसने विक्रेता कयूम राइन के फोन पे पर एक लिंक भेजा. उसने कहा कि क्लिक करो, पैसा तुम्हारे अकाउंट में चला जायेगा. कयूम ने वैसा ही किया. क्लिक करते ही कयूम राइन के खाता से 2700 रुपए कट गए. खाता से पैसा कटने का मैसेज आया, तब कयूम को पता चला कि वो साइबर क्राइम के शिकार हो गए हैं. पीड़ित ने बताया कि मोबाइल नंबर 9918901503 से उन्हें कॉल आया था.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय अफीम तस्कर नन्हकू पंडित, पलामू पुलिस ने ऐसे दबोचा

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें