24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : बिजली के तार की चपेट में आया मॉर्निंग वॉक पर निकला युवा व्यवसायी, करंट लगने से हुई मौत

मृतक व्यवसायी अपने घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. उसके दो पुत्र तथा एक पुत्री हैं. एक वर्ष के अंतराल में मृतक के पिता, चाचा एवं बहनोई की आकस्मिक मौत हो चुकी है. इस घटना से मृतक की पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Jharkhand News, पलामू न्यूज (कृष्णा प्रसाद गुप्ता) : झारखंड के पलामू जिले स्थित हरिहरगंज के शहरी क्षेत्र के अररुआ खुर्द मेन रोड निवासी युवा व्यवसायी मणिलाल साव (35 वर्षीय) की करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि वे सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे. इसी दौरान घर के समीप बिजली के खंभे से लिपटे तार की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

करंट लगने से मौत की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर हरिहरगंज थाना के एसआई सोनू कुमार दास घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया, वहीं समाजसेवी राजीव रंजन, उमेश साव, बुधन सिंह यादव, पप्पू शौंडिक, अरविंद पासवान, गुप्ता पासवान, पप्पू शौंडिक, रामजी पासवान, सुनील स्वर्णकार सहित कई व्यवसायियों ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी. इसके साथ ही प्रशासन से मुआवजे की मांग की.

Also Read: धनतेरस की पूर्व संध्या पर पटाखे से टायर दुकान में लगी आग, मची अफरा-तफरी, घंटों जाम से यात्री परेशान

आपको बता दें कि मृतक व्यवसायी अपने घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. उसके दो पुत्र तथा एक पुत्री हैं. एक वर्ष के अंतराल में मृतक के पिता, चाचा एवं बहनोई की आकस्मिक मौत हो चुकी है. इस घटना से मृतक की पत्नी व बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Also Read: Jharkhand News : नेतरहाट में एडमिशन के लिए 20 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन, अभ्यर्थी के लिए ये है अनिवार्य

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें