Jharkhand News : झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के जपला नबीनगर मुख्य पथ के रघुनाथ पेट्रोल पंप के पास भूमि विवाद में राजद के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव व जेएमएम के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ सिंह आपस में भिड़ गए. इसमें दोनों पक्षों की ओर से जमकर मारपीट हुई है. गोली चलने से पूर्व विधायक बाल-बाल बच गए. इस दौरान जेएमएम के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ सिंह को भी चोट आई है. इस संबंध में संजय कुमार सिंह यादव ने हुसैनाबाद थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
बाल-बाल बचे पूर्व विधायक
राजद के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार सिंह यादव द्वारा थाने में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि मेंहदी नगर में उनके खेत में ट्रैक्टर से जुताई हो रही थी. इसी क्रम में मेहंदी नगर गांव निवासी वशिष्ठ सिंह उर्फ बब्लू सिंह, भगवान सिंह, दिलीप सिंह, राजेश्वर सिंह दस बारह अज्ञात व्यक्तियों के साथ (हाथों में लाठी- डंडा, रॉड लिए थे) पहुंचे. वशिष्ठ सिंह हाथ में राइफल लेकर पहुंचते ही गाली गलौज देने लगे. खेत की जोताई रोकने लगे. जब उन्होंने कहा कि वे अपने खेत की जोताई कर रहे हैं, तो परेशानी क्या है. इतने में वशिष्ठ सिंह ने जान मारने की नीयत से उन पर गोली चला दी. राइफल पकड़कर उन्होंने ऊपर कर दी. इससे गोली उनकी कनपटी के बगल से गुजर गई. अन्य लोगों ने इसी बीच अंधाधुंध लाठी-डंडे और लोहे के रॉड से प्रहार कर दिया. जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है और दाहिने हाथ में चोट है. इसमें छोटा भाई अभय यादव, भतीजा मनोज कुमार यादव भी जख्मी हो गये. मारपीट की इस घटना में वशिष्ठ सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गए. लोगों ने तत्काल उन्हें हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया. इस संबंध में वशिष्ठ सिंह उर्फ बबलू सिंह द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया है.
मामले की जांच की जा रही है
इस संबंध में हुसैनाबाद एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है. गोली चलने की सूचना मिली है. पुलिस ने हर पहलू की जांच कर रही है.
Posted By : Guru Swarup Mishra