Jharkhand News: झारखंड के पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र की शाहपुर पंचायत अंतर्गत सतबरवा गांव में महुआ चुनने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान जलाल यादव को गंभीर चोट आ गयी. इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आपको बता दें कि महुआ का पेड़ वाली जमीन विवाद है. दोनों पक्षों का दावा है कि उनकी जमीन पर महुआ का पेड़ है. वे वर्षों से महुआ चुनते आ रहे हैं.
महुआ पेड़ वाली जमीन है विवादित
महुआ विवाद में प्रथम पक्ष में सीता राम, पंकज राम, प्रदीप राम, विनय राम, जलाल यादव हैं, जबकि द्वितीय पक्ष के हरि यादव, मिश्री यादव, सागर यादव, इनर यादव, उमेश यादव, अखिलेश यादव, रमेश यादव, गुड्डू यादव एवं जनेश्वर यादव समेत अन्य हैं. इन दोनों पक्षों के बीच महुआ को लेकर विवाद हुआ. मामला तूल पकड़ा और लोगों में मारपीट हुई. मृतक के परिजनों ने बताया कि उनकी पैतृक जमीन है. इस जमीन में अवस्थित एक महुआ का पेड़ है. पूर्वजों द्वारा जमीन की बिक्री प्रथम पक्ष को कर दी गयी है. इस जमीन पर लगभग 25 वर्षों से विवाद है.
पेड़ वाली जमीन पर दोनों पक्षों का दावा
विवादित जमीन पर द्वितीय पक्षों का कहना है कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर महुआ का पेड़ है. इसलिए महुआ वे लोग काफी समय से चुनते आ रहे हैं. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक की मौत हो गई. थाना प्रभारी रंजीत यादव ने बताया कि महुआ चुनने को लेकर मारपीट हुई है और घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
रिपोर्ट: चंद्रशेखर सिंह