18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: झारखंड में महुआ चुनने को लेकर दो पक्ष आपसे में भिड़े, मारपीट में एक व्यक्ति की हुई मौत

Jharkhand News: झारखंड के पलामू जिले में महुआ चुनने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है. इसमें गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. आपको बता दें कि महुआ का पेड़ वाली जमीन विवाद है.

Jharkhand News: झारखंड के पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र की शाहपुर पंचायत अंतर्गत सतबरवा गांव में महुआ चुनने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान जलाल यादव को गंभीर चोट आ गयी. इसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आपको बता दें कि महुआ का पेड़ वाली जमीन विवाद है. दोनों पक्षों का दावा है कि उनकी जमीन पर महुआ का पेड़ है. वे वर्षों से महुआ चुनते आ रहे हैं.

महुआ पेड़ वाली जमीन है विवादित

महुआ विवाद में प्रथम पक्ष में सीता राम, पंकज राम, प्रदीप राम, विनय राम, जलाल यादव हैं, जबकि द्वितीय पक्ष के हरि यादव, मिश्री यादव, सागर यादव, इनर यादव, उमेश यादव, अखिलेश यादव, रमेश यादव, गुड्डू यादव एवं जनेश्वर यादव समेत अन्य हैं. इन दोनों पक्षों के बीच महुआ को लेकर विवाद हुआ. मामला तूल पकड़ा और लोगों में मारपीट हुई. मृतक के परिजनों ने बताया कि उनकी पैतृक जमीन है. इस जमीन में अवस्थित एक महुआ का पेड़ है. पूर्वजों द्वारा जमीन की बिक्री प्रथम पक्ष को कर दी गयी है. इस जमीन पर लगभग 25 वर्षों से विवाद है.

Also Read: आय से अधिक संपत्ति मामला: झारखंड के पूर्व मंत्री व विधायक बंधु तिर्की पर आज फैसला सुनायेगी CBI की अदालत

पेड़ वाली जमीन पर दोनों पक्षों का दावा

विवादित जमीन पर द्वितीय पक्षों का कहना है कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर महुआ का पेड़ है. इसलिए महुआ वे लोग काफी समय से चुनते आ रहे हैं. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक की मौत हो गई. थाना प्रभारी रंजीत यादव ने बताया कि महुआ चुनने को लेकर मारपीट हुई है और घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

Also Read: Jharkhand News: सड़क पर पुलिस कर रही थी गश्ती, हथियार के बल पर बंधक बनाकर घर में डकैती कर रहे थे अपराधी

रिपोर्ट: चंद्रशेखर सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें