पलामू, सैकत चटर्जी. पलामू जिले के जानेमाने लोकगायक व मानस प्रवक्ता रामस्वरूप शुक्ला का 11 जून की रात निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमारी से ग्रसित थे. अपने पैतृक आवास पलामू के पाटन के पाल्हे- खुर्द गांव में उन्होंने अंतिम सांसे ली. वे सेवानिवृत शिक्षक भी थे. शुक्ला पलामू के पुराने लोकगायकों को कड़ी के एक जाने पहचाने नाम थे. उन्होंने मानस प्रवक्ता के रूप में भी अपनी पहचान बनाई थी.
कई लोगों ने अर्पित किया श्रद्धासुमन
उनके निधन की खबर सुनते ही पलामू प्रमंडल के कलाकारों में शोक की लहर दौड़ गयी. प्रमंडल के कई लोक कलाकार उनके पैतृक गांव पाल्हे- खुर्द में पहुंचकर न सिर्फ श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, बल्कि उनके शव यात्रा में भी शामिल होकर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया.
लोक कला मंच के अध्यक्ष ने कहा यह अपूर्णीय क्षति
पलामू जिला लोक कला मंच के जिला अध्यक्ष शिशिर कुमार शुक्ला ने बताया कि स्वर्गीय शुक्ला एक सफल शिक्षक के साथ-साथ मुर्धन्य लोक गायक थे. वे सामाजिक तथा धार्मिक कार्यों में भी काफी रुचि रखते थे. उनके मृदुल व हंसमुख स्वभाव के सभी लोग कायल थे. उनके निधन से शिक्षा जगत एवं कला जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में सम्भव नहीं है.
इन लोगों ने जताया शोक
उनके निधन की सूचना पाते ही पलामू प्रमंडल के लोक कलाकार शिव कुमार चौधरी, डाल्टनगंज दूरदर्शन कार्यक्रम अधिशासी सुशील कुमार, लल्लू मिश्रा, नागेन्द्र सिंह, उमाशंकर मिश्रा, रामजस कुमार, दयानंद तिवारी, विजय विश्वकर्मा, चंदन विश्वकर्मा, जुगनू कुमार, सूरज मिश्रा, राम किशोर व श्याम किशोर पांडे, कमलेश सिंह, मिनी पवन सिंह, मंटू सिन्हा, आशुतोष पांडे, दीपक पांडे, राजमणि व्यास, राजीव पांडे, विभूति गिरी, प्रेम गिरी,लाल बाबू, बिरेंद्र व्यास, भोला व्यास, राहुल सिन्हा, सुनील सिंह, चांदनी सिंह, इनरदेव कुमार, अरुण पांडे, उमेश कुमार सोनू मिश्रा, दिनेश मोहक, अभय द्विवेदी, गुड्डू दुबे , विजय पासवान,चंदन सिन्हा, बबलू सिन्हा, भूपेश कुमार, तुलसी राम, संजय शुक्ला, बचनदेव राम, सुशील पांडे, राज मुनी राम, अखिलेश तिवारी, उपेन्द्र तिवारी, प्रमोद ठाकुर, उमेश कुमार, नागेंद्र सिंह, राम बोला बम आदि कलाकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति की कामना की.
Also Read: पलामू में चाऊमीन दुकानदार की गोली मारकर हत्या, प्रदर्शन की तैयारी में स्थानीय