14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लास्टिक मुक्त पलामू : Palamu police का जागरूकता अभियान, Single Use Plastic इस्तेमाल नहीं करने की अपील

Jharkhand News: पलामू एसपी चंदन सिन्हा ने दुकानदारों के साथ-साथ आमजनों से भी सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की. उन्होंने इसके इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है. स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है.

Jharkhand News: प्लास्टिक मुक्त पलामू अभियान की शुरुआत पलामू पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा के नेतृत्व में डालटनगंज रेलवे स्टेशन एवं बेलवाटिका सब्जी मार्केट रोड में की गयी. एसपी श्री सिन्हा ने दुकानदारों के साथ-साथ आमजनों से भी सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की. उन्होंने इसके इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है. स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है. पुलिस पहले लोगों को जागरूक करेगी. इसके बाद कार्रवाई की जायेगी.

आग्रह के बाद कार्रवाई भी होगी

पलामू के एसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए काफी हानिकारक है. पालिथीन का प्रयोग कई बीमारियों की जड़ है. बहुत बीमारी पालिथीन के इस्तेमाल करने के कारण भी हो रही है. शुरुआत में पुलिस लोगों को समझाकर पालिथीन इस्तेमाल नहीं करने की अपील करेगी. इसके बाद भी नहीं मानने पर पुलिस कठोर कार्रवाई भी करेगी.

Also Read: Shravani Mela 2022: देवघर श्रावणी मेले में सुल्तानगंज के लिए रांची-गोड्डा एक्सप्रेस से सफर कितना है आसान

पलामू को बनाना है प्लास्टिक मुक्त

पलामू एसपी ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में पलामू को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए पुलिस पूरी सजग व संवेदनशील होकर काम करेगी. एसपी श्री सिन्हा ने कहा कि कोई भी अभियान सामूहिक प्रयास से ही सफल होता है. इसलिए प्लास्टिक मुक्त पलामू अभियान को सफल बनाने में सभी का अपेक्षित सहयोग जरूरी है. एसपी श्री सिन्हा ने कहा कि पलामू पुलिस हमेशा सामाजिक मुद्दों पर आगे रही हैं और हमेशा आगे रहेगी.

Also Read: PM नरेंद्र मोदी का Kanwar Song से देवघर में स्वागत करेंगे गायक मनोज-अजीत, व्यवसायी ऐसे करेंगे वेलकम

कपड़े के थैले का वितरण

पलामू के एसपी ने कहा कि भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए हम सभी लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग नहीं करने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर काम करना होगा. एसपी श्री सिन्हा ने अभियान के शुरुआत में आमजनों के बीच पलामू पुलिस लिखा कपड़े का थैला भी वितरित किया. इस मौके कई पुलिस पदाधिकारी व समाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे. आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों ने प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया.

Also Read: Deoghar Airport: देवघर एयरपोर्ट से कब से नये टाइम टेबल से देवघर से कोलकाता के लिए उड़ेगी इंडिगो फ्लाइट

रिपोर्ट : चंद्रशेखर सिंह, मेदिनीनगर, पलामू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें