14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में प्ले स्कूल के प्रिंसिपल ने 6 साल के मासूम को गर्म लोहे की रॉड से दागा, दर्द से कराह रहा बच्चा

Jharkhand Crime News : झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद शहर के लक्ष्मी शिशु वाटिका प्ले स्कूल के प्रिंसिपल शशिकेश कश्यप द्वारा स्कूल के यूकेजी के बच्चे अब्दुल समद (6 वर्ष) को गर्म लोहे की रॉड से दागा गया है. बच्चा दर्द से कराह रहा है. उसने घर लौट कर अपने पिता को बेइंतहा जुल्म की दास्तां सुनायी.

Jharkhand Crime News : झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद शहर के लक्ष्मी शिशु वाटिका प्ले स्कूल के प्रिंसिपल शशिकेश कश्यप द्वारा स्कूल के यूकेजी के बच्चे अब्दुल समद (6 वर्ष) को गर्म लोहे की रॉड से दागा गया है. बच्चा दर्द से कराह रहा है. उसने घर लौट कर अपने पिता को बेइंतहा जुल्म की दास्तां सुनायी. इसके बाद छात्र के पिता ने हुसैनाबाद महिला एवं बाल संरक्षण थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एएसआई नंद राम ने कहा कि प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

गर्म लोहे की रॉड से दागा

पीड़ित छात्र के पिता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनका पुत्र अब्दुल समद लक्ष्मी शिशु वाटिका प्ले स्कूल का छात्र है. ये स्कूल शहर के एसबीआई बैंक के समीप है. इस स्कूल के क्लास यूकेजी में उनका पुत्र पढ़ता है. आज मंगलवार की सुबह वह स्कूल गया था. जब घर लौटा तो वह जोर-जोर से रोने लगा. अपनी कमर पकड़ कर वह रोने लगा और रोते-रोते उसने बताया कि स्कूल के हेड सर शशिकेश कश्यप ने गर्म लोहे की रॉड से उसकी कमर के नीचे दो तीन जगह दागा है. पिता ने अपनी शिकायत में कहा है कि इस घटना के बाद उनका पुत्र दर्द से तड़प रहा है. वह काफी डरा सहमा हुआ है.

Also Read: केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने झारखंड के राजगंज बाईपास की खूबसूरत तस्वीर की शेयर, कहा-ये नया भारत है

प्रिंसिपल के खिलाफ होगी कार्रवाई

जब इस संबंध में महिला थाना के एएसआई नंद राम से जानकारी ली गयी तो उन्होंने बताया कि लिखित शिकायत पीड़ित छात्र के अभिभावक द्वारा की गई है. इस मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: झारखंड के धनबाद में हर तीसरे दिन दुष्कर्म की वारदात, कैसे लगेगा ब्रेक, ये है रिनपास के मनोचिकित्सक की राय

रिपोर्ट : नौशाद, हुसैनाबाद, पलामू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें