17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू जिले में पत्थर खदान में लगी पोकलेन को किया आग के हवाले, पीएलएफआइ ने पर्चा छोड़ माइंस के मालिकों को चेताया

हरिहरगंज (कृष्णा गुप्ता) : पलामू जिले के पिपरा थाना क्षेत्र की सुखनदिया नदी के पास पत्थर माइंस में लगी एक पोकलन मशीन को आग के हवाले कर दिया गया. घटना में अपराधी या फिर उग्रवादियों का हाथ है, इसकी जांच में पुलिस जुटी है. घटनास्थल पर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के नाम से पर्चा छोड़ा गया है. जिसे सचिव महिमा गोप के हस्ताक्षर से जारी किया गया है.

हरिहरगंज (कृष्णा गुप्ता) : पलामू जिले के पिपरा थाना क्षेत्र की सुखनदिया नदी के पास पत्थर माइंस में लगी एक पोकलन मशीन को आग के हवाले कर दिया गया. घटना में अपराधी या फिर उग्रवादियों का हाथ है, इसकी जांच में पुलिस जुटी है. घटनास्थल पर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के नाम से पर्चा छोड़ा गया है. जिसे सचिव महिमा गोप के हस्ताक्षर से जारी किया गया है.

पर्चा के माध्यम से सभी खदान संचालकों को सावधान किया गया है. कहा यदि नियम से खदान का संचालन नहीं किया, ससमय मजदूरों का भुगतान नहीं किया तो अंजाम भुगतने के के लिए तैयार रहें. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात नितिन गुप्ता के पत्थर माइंस के कार्य में लगे पोकलेन को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में शामिल लोगों की संख्या 10 से 15 के बीच बतायी जाती है. प्रथम दृष्टया पुलिस इस घटना में असामाजिक तत्वों का हाथ मान रही है.

Also Read: बोकारो के भूखल घासी की मौत मामले में हुई सुनवाई, झारखंड हाइकोर्ट ने पूछा – राज्य में अब तक भूख से हुई कितने लोगों की मौत

पर्चा छोड़े जाने के मामले को दहशत फैलाने का हथकंडा माना जा रहा है. माइंस संचालक से रंगदारी वसूलने की नीयत से इस घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है. पुलिस सभी पहलुओं की छानबीन में जुटी है. पिपरा थाना प्रभारी अभिजीत गौतम ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जल्द इस पूरे मामले का उद्भेदन होगा.

Also Read: प्रतिबंध के बावजूद झारखंड में गुटखा और पान-मसाला की खुलेआम बिक्री पर नाराज हाइकोर्ट ने की ये टिप्पणी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें