20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पलामू में छोटू हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, आपसी विवाद में हुआ था मर्डर, दो आरोपी गिरफ्तार

पलामू के लेस्लीगंज में 12 जून को हुई छोटू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि मुख्य आरोपी रोहित सिंह पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. पुलिस ने इस हत्या का कारण आपसी विवाद बताया.

Jharkhand Crime News: पलामू जिला अंतर्गत लेस्लीगंज में 12 जून को हुई छोटू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी सन्नी कुमार सोनी उर्फ गोलू एवं सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया है, जबकि इस मामले में मुख्य आरोपी रोहित सिंह को पुलिस ने हत्या के दूसरे दिन 13 जून को ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. इसकी जानकारी एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने पत्रकारों को दी है.

आपसी तकरार में हुई हत्या

एसपी ने बताया कि छोटू चंद्रवंशी उर्फ ननकू की हत्या आपसी तकरार को लेकर हुई. रोहित सिंह और ननकू सिंह में पहले भी कई बार लड़ाई हो चुकी है. जिसमें रोहित सिंह द्वारा ननकू सिंह को बार-बार दुकान खाली करने की बात करता था. मृतक और उसके पिता हमेशा रोहित सिंह को गाली- गलौज किया करते थे क्योंकि रोहित सिंह के दुकान में कुछ लोग आकर हमेशा शराब पीते थे. इस बात को लेकर छोटू उर्फ ननकू हमेशा रोहित सिंह को मना करता था. रोहित सिंह पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है. वह पहले पूर्व विधायक बिट्टू सिंह का रोड में काम कर रहे हाईवा को जलाने व एक अन्य व्यक्ति के बाइक जलाने के आरोप में भी जेल जा चुका है.

गिरफ्तार दो आरोपियों को भेजा जेल

सनी कुमार बाइक से रोहित को ले जाया करता था, जबकि मृतक का दोस्त सुजीत कुमार छोटू उर्फ ननकू के साथ सोता था. सुजीत को इस बात की जानकारी थी कि ननकू की हत्या होने वाली है. घटना के दिन काफी शराब पीकर सोया हुआ हुआ था. छोटू उर्फ ननकू की हत्या कब हुई. उसे पता भी नहीं चला. इस मामले में सनी कुमार सोनी एवं सुजीत कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि इस मामले में उपयोग की गयी बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया गया है. छापेमारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार टूटी, लेस्लीगंज थाना प्रभारी गौतम कुमार राय, पुलिस अवर निरीक्षक बिट्टू कुमार, सहायक अवर निरीक्षक राजीव कुमार, आरक्षी रंजीत कुमार साह, गोविंद यादव एवं कई अन्य जवान शामिल थे.

Also Read: झारखंड : गिरिडीह के खंडोली पर्यटन स्थल में लूटपाट की योजना बनाते दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक सहित हथियार बरामद

छोटू हत्याकांड में सीडीआर से खुले कई राज

बताया जाता है कि मुख्य आरोपी रोहित सिंह ने सुजीत कुमार को घटना से एक सप्ताह पहले मोबाइल दिया था. रोहित ने बताया था कि एक घटना को अंजाम देना है. घटना के दिन सुजीत को तीन सौ रुपये और नशे की गोली रोहित ने उपलब्ध कराया था. छोटू को शराब पिलाने के दौरान नशा का गोली खिलाने की जिम्मेवारी दी थी, ताकि आसान तरीके से घटना को अंजाम दिया जा सके. प्लानिंग के तहत लेस्लीगंज के बुढ़िया आहर के पास रात में चिकेन और शराब का सेवन हुआ था. इसी दौरान शराब के बोतल में नशा की गोली भी डाल दिया गया था. शराब पीने के बाद छोटू उर्फ ननकू और उसका दोस्त सुजीत दुकान में साथ सोये. इस दौरान रोहित सिंह का फोन सुजीत के पास लगातार आ रहा था. नशे में होने के कारण सुजीत फोन रिसीव नहीं कर रहा था. गिरफ्तार आरोपी सन्नी उर्फ गोलू ने रोहित सिंह को लेकर घटनास्थल पर पहुंचा. बाइक को मीडिल स्कूल परिसर में लगा दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद रोहित सिंह ने सुजीत के पॉकेट से मोबाइल निकालकर दोनों फरार हो गये. घटना के दूसरे दिन सुजीत से पूछताछ की गयी. उसने पुलिस को बताया कि मेरा मोबाइल गुम हो गया. पुलिस द्वारा सीडीआर निकालने के बाद मामला स्पष्ट हुआ. जिसके बाद सन्नी उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें