23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पलामू में रामस्वरूप हत्याकांड का खुलासा, अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर हुई थी हत्या

पलामू के हड़ही नदी किनारे हुई रामस्वरूप यादव हत्याकांड का पुलिस ने महज तीन दिनों के अंदर खुलासा कर दिया. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बताया गया कि अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर रामस्वरूप की हत्या कर दी गयी थी.

Jharkhand Crime News: पलामू जिले अंतर्गत हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अकौनी गांव में हड़ही नदी किनारे हुई रामस्वरूप यादव (55 वर्ष) हत्याकांड का पुलिस ने महज तीन दिनों के भीतर खुलासा किया है. पुलिस ने हत्या में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि रामस्वरूप की हत्या अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर कर दी गयी थी. गिरफ्तार आरोपियों में संजय यादव और उमेश यादव शामिल है. दोनों अकौनी गांव के रहने वाले हैं.

अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर रामस्वरूप की हुई थी हत्या

इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि रामस्वरूप यादव की हत्या अवैध संबंध में रोड़ा बनने पर कर दी गयी थी. 27 अप्रैल को रामस्वरूप का शव हड़ही नदी किनारे से बरामद किया गया था. मामला दर्ज करने के बाद अनुसंधान किया जा रहा था. इसी क्रम में घटना में शामिल दोनों आरोपी संजय यादव और उमेश यादव को गिरफ्तार किया गया.

संजय और उमेश का कई महिलाओं से था अवैध संबंध

दोनों ने पूछताछ के बाद बताया कि अपने गांव से सटे भुईयां टोली में संजय यादव की किराने की दुकान है. उस इलाके में आसपास रहने वाली कई महिलाओं के साथ उसका अवैध संबंध था. अक्सर रामस्वरूप उस इलाके में पहुंच जाते थे. जिससे संजय और उमेश को अवैध संबंध में परेशानी आ रही थी. संजय और उमेश के रास्ते में रोड़ा की तरह हो गए थे. कई बार दोनों के हत्या की धमकी भी दी थी.

Also Read: झारखंड : रामगढ़ सिविल कोर्ट में फैमिली न्यायालय की शुरुआत, पारिवारिक विवाद से जुड़े मामलों की होगी सुनवाई

रामस्वरूप की लाठी से पिटाई और पत्थर से कूचकर की हत्या

26 अप्रैल की रात करीब नौ बजे शराब पीने के बाद संजय और उमेश ने रामस्वरूप को अकेले में पाकर पकड़ा और हड़ही नदी किनारे ले जाकर लाठी से पिटाई की और फिर पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में त्वरित अनुसंधान किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उन्हें सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. अनुसंधान में पथराव ओपी प्रभारी नीतीश कुमार, एसआई निर्भय कुमार, शिवशंकर उरांव, निरंजन कुमार सिंह के अलावे सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें