13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बिहार जा रहे कंटेनर से एक हजार पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, पढ़ें पूरी खबर

बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर संजय कुमार व नावाबाजार थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है. इस दौरान प्रभारी थाना प्रभारी नंदकुमार दास ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब लेकर वाहन बिहार की ओर जा रही है.

मेदिनीनगर/नावाबाजार : मेदिनीनगर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बता दें कि मेदिनीनगर और औरंगाबाद मुख्य NH-98 स्थित कंडा घाटी के पास बुधवार को एक कंटेनर से करीब एक हजार पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर संजय कुमार व नावाबाजार थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है. इस दौरान प्रभारी थाना प्रभारी नंदकुमार दास ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब लेकर वाहन बिहार की ओर जा रही है.

पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई

ऐसे में पुलिस और विभाग की ओर से संयुक्त टीम बनायी गयी और कार्रवाई की गयी है. बताया जा रहा है कि कंटेनर चालक ने पुलिस को पीछा करते हुए देखकर कंडा घाटी के पास सड़क किनारे कंटेनर को खड़ा कर दिया और सह चालक के साथ फरार हो गया. इसके बाद कंटेनर को जब्त कर थाना लाया गया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कंटेनर में करीब एक हजार पेटी मैकडोल अंग्रेजी शराब लदा हुआ था. जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ है.

गाड़ी पर यूपी का नंबर अंकित

थाना प्रभारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि जब्त कंटेनर की जांच करने पर पता चला कि गाड़ी पर यूपी का नंबर अंकित किया हुआ है. ऐसे में कहा जा सकता है कि शराब यूपी से लेकर बिहार लाया जा रहा था. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया है कि जब्त अंग्रेजी शराब की जांच की जा रही है. बड़े पैमाने पर शराब को बिहार के रास्ते ले जाया जा रहा था.

Also Read: झारखंड : IRB जवान आत्महत्या मामले में सार्जेंन्ट सस्पेंड, आरोपों पर डीएसपी ने कही ये बड़ी बात

वरीय अधिकारियों के निर्देश पर की गयी कार्रवाई

बताया जा रहा है कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की गयी है. ऐसे में घटना की सूचना मिलने पर नावा बाजार बीडीओ मोहम्मद अमीर हमजा एवं अंचलाधिकारी राकेश श्रीवास्तव घटना स्थल पर पहुंचे थे और मामले की पूरी जानकारी ली. बता दें कि छापामारी अभियान में कुणाल राजा, विकास कुमार सहित कई जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें