13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prabhat Khabar Impact: झारखंड पर्यटन के वेबसाइट से पलामू जिला गायब, शिकायत मिलने पर हुआ ठीक

झारखंड पर्यटन के वेबसाइट से पलामू जिला गायब होने की शिकायत मिलने का असर हुआ. पर्यटन सचिव से पूछे जाने पर उन्होंने जहां तकनीकी त्रुटि बताते हुए जल्द ही व्यवस्थित करने के लिए विभागीय निदेशक को निर्देश दिया. निर्देश मिलने के कुछ देर बाद ही वेबसाइट पर पलामू जिला दिखने लगा.

Prabhat Khabar Impact: झारखंड पर्यटन विभाग के वेबसाइट से पलामू जिला का नाम गायब होनी की शिकायत का असर हुआ है. पर्यटन सचिव ने तकनीकी त्रुटि मानते हुए विभागीय निदेशक को जल्द ठीक करने का निर्देश दिया. इसके कुछ देर बाद ही पर्यटन विभाग के वेबसाइट के कॉलम में पलामू दिखने लगा.

क्या है मामला

झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी प्रतियोगिता करायी जा रही है. इस प्रतियोगिता का विषय झारखंड के धार्मिक पर्यटन स्थल, त्योहार, धर्म, पारंपरिक मेला, प्राचीन स्थल और स्मारक, नृत्य कला, दर्शनीय सौंदर्य और परिदृश्य है. इसमें भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को www.tourism.jharkhand.gov.in पर लॉगिंग कर अपना रेजिस्ट्रेशन करना है. रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन करने पर डिस्ट्रिक्ट को फिल अप करने के लिए जब उसका सेलेक्ट यूनिट को खोला जा रहा है तो उसमे पलामू का नाम गायब है. जबकि लिस्ट में अन्य 23 जिलों का नाम है.

पर्यटन सचिव ने माना तकनीकी त्रुटि

इस मामले में बात करते हुए पर्यटन सचिव मनोज कुमार ने प्रभात खबर से कहा कि जल्द ही इस त्रुटि को दुरुस्त कर दिया जाएगा. उन्होंने इसे तकनीकी त्रुटि मानते हुए विभागीय निदेशक को इसे जल्द सुधारने का निर्देश दिया. उन्होंने आगे बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए जो नियम बनाये गए हैं. उस पर भी विचार किया जा रहा है. आवश्यकता पड़ने पर प्रतिभागियों के सहूलियत के लिए उसमें बदलाव किये जायेंगे. श्री कुमार ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य झारखंड के पर्यटन स्थलों को सामने लाने के साथ साथ फोटोग्राफी में रुचि रखने वाले लोगो को प्रोत्साहित करना भी है. इधर, पर्यटन सचिव के निर्देश के कुछ देर बाद वेबसाइट के कॉलम में पलामू सहित कुल 24 जिले दिखने लगे हैं.

Also Read: Jharkhand Tourism: फोटोग्राफी या वीडियो बनाने का शौक है, तो 57 लाख रुपये तक का जीत सकते हैं पुरस्कार

पलामू को उभारने की अपील

वहीं, पलामू जिला पर्यटन पदाधिकारी उमेश लोहरा ने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से पलामू प्रमंडल के तीनों जिले में स्थित खूबसूरत पर्यटन स्थल को डिजिटल दुनिया के सामने लाने का मौका है. पलामू में फोटोग्राफी करने वाले लोगों को इसमें भागीदारी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में विजेता का चयन सोशल मीडिया में उनकी लोकप्रियता के आधार पर उनकी तस्वीरों को मिलने वाले लाइक के आधार पर किया जायेगा जो काफी रोचक होगा.

रिपोर्ट : सैकत चटर्जी, पलामू.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें