17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : IRB जवान आत्महत्या मामले में सार्जेंन्ट सस्पेंड, आरोपों पर डीएसपी ने कही ये बड़ी बात

जवानों ने सार्जेंन्ट कमलेश दुबे के साथ मारपीट की. पलामू के पुलिस अधीक्षक सह जैप के समादेष्टा चंदन कुमार सिन्हा सूचना मिलने के बाद लेस्लीगंज कैंप पहुंचे. जहां आक्रोशित जवानों ने एसपी सह जैप समादेष्टा के समक्ष डीएसपी, सार्जेंन्ट व लाइनमैन के खिलाफ जमकर हंगामा किया.

पलामू, चंद्रशेखर सिंह. पलामू के लेस्लीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित जैप आठ कैंप में बुधवार की सुबह IRB-3 के जवान ने कैंप परिसर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. ऐसे में इस मौत से आक्रोशित अन्य जवान आंदोलन पर उतर आए है. जवानों ने सार्जेंन्ट कमलेश दुबे के साथ मारपीट की. पलामू के पुलिस अधीक्षक सह जैप के समादेष्टा चंदन कुमार सिन्हा सूचना मिलने के बाद लेस्लीगंज कैंप पहुंचे. जहां आक्रोशित जवानों ने एसपी सह जैप समादेष्टा के समक्ष डीएसपी, सार्जेंन्ट व लाइनमैन के खिलाफ जमकर हंगामा किया. वहीं, डीएसपी ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए निराधार बताया.

डीएसपी, सार्जेंन्ट व लाइनमैन को बर्खास्त करने की मांग

इससे पहले जवानों ने डीएसपी, सार्जेंन्ट व लाइनमैन को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे. इस गहमागहमी के बीच जवानों ने सार्जेंन्ट कमलेश दुबे के साथ मारपीट भी किया. बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह करीब पांच बजे सभी जवान पीटी ट्रेनिंग के लिए ग्राउंड में गये हुए थे. करीब छह बजे सूचना मिली कि अनीश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जवानों ने पहुंचकर अनीश को फंदे से उतारा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.

चिकित्सकों ने MMCH रेफर किया

गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने MMCH रेफर कर दिया. MMCH के चिकित्सक डॉ आरके रंजन ने बताया कि जवान अनीश वर्मा की इलाज की गयी. आधे घंटे के बाद उनकी मौत हो गयी. अब ऐसे में जवानों का आरोप है कि जैप आठ के डीएसपी दीपक कुमार, सार्जेंन्ट कमलेश दुबे व लाइनमैन अमित टोप्पो द्वारा जवानों को प्रताड़ित किया जाता है. जिस कारण अनीश ने आत्महत्या करने के लिए मजबूर हुआ है.

Also Read: कैंप में झूलता मिला JAP-8 के हवलदार की शव, आक्रोश में जवान, डीएसपी पर लगाये गंभीर आरोप

जवानों के साथ बेवजह मारपीट करने का आरोप

उनका आरोप है कि जवानों के साथ बेवजह मारपीट भी किया जाता है. इस घटना के बाद जवान काफी आक्रोशित है. घटना की सूचना मिलने पर मृतक जवान अनीश के छोटे भाई हरीश कुमार एवं विजय कुमार मेदिनीनगर मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे. हरीश का आरोप है कि उसके भाई के साथ डीएसपी दीपक कुमार, सार्जेन्ट मेजर कमलेश दुबे, लाइन मैन अमित टोप्पो हमेशा मारपीट व प्रताड़ित करता था. जिसके कारण वह हमेशा तनाव में रहता था. इस कारण उसने आत्महत्या कर लिया.

मेस का इंचार्ज था मृतक जवान

मृतक जवान अनीश मेस का इंचार्ज था. हरीश का आरोप है कि उसके भाई से मेस खर्च के नाम पर 10 हजार पैसा भी मांगा गया था. जो मैंने मोबाइल से अपने भाई अनीश को भेजा था. अनीश का डेढ़ साल पहले ही शादी हुयी थी. अनीश वर्मा 2013 में आइआरबी में बहाल हुए थे. उनका चयन झारखंड जगुआर पुलिस में हुआ था. 23 जनवरी से अनीश वर्मा लेस्लीगंज जैप आठ में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे.

Also Read: रांची में बोर्ड परीक्षा देने जा रही छात्रा हाइवा की चपेट में, हुई मौत

अनीश का दो महीने का एक बच्चा

बता दें कि अनीश का दो महीने का एक बच्चा भी है. अब ऐसे में इस मामले में पोस्टमार्टम के लिए तीन सदस्यी चिकित्सकों की टीम गठित की गयी है. मजिस्ट्रेट के देखरेख में वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया जायेगा. पलामू एसपी सह जैप समादेष्टा चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक जवान का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टी होती है तो संबंधित लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने बताया कि सार्जेंन्ट कमलेश दुबे को तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया गया है.

डीएसपी ने आरोपों को बताया ‘निराधार’

वहीं IRB-3 के डीएसपी दीपक कुमार का कहना है कि इस घटना में बेवजह फंसाया जा रहा है. अनीश के साथ हमेशा मित्रवत संबंध रहा है. वॉलीबॉल भी साथ में खेलता था. उन्होंने कहा कि पिछले दो दिन से छुट्टी पर है. ऐसे में प्रताड़ित करने का आरोप गलत है. इधर सार्जेंन्ट मेजर कमलेश दुबे ने बताया कि मेंस का इंचार्ज थे तो उन्हें मेरे द्वारा प्रताड़ित करने की बात कहां से आयी. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद कुछ जवानों द्वारा मारपीट की गयी. अगर नहीं बचाया जाता तो आज मेरी जान चली जाती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें