13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पलामू में सौतेली मां ने 12 साल के बेटे की हत्या कर शव कुएं में फेंका, यह बात थी कलह की जड़

पलामू के छतरपुर क्षेत्र में एक ह्रदय विदारक घटना सामने आयी है. सौतेली मां ने अपने 12 साल के बेटे की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है.

पलामू, सैकत चटर्जी : पलामू में एक सौतेली मां ने अपने 12 वर्षीय बेटे की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. यह सनसनीखेज मामला पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र स्थित मनहो गांव की है. घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है जबकि पुलिस आरोपी मां को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है.

  • पलामू के छतरपुर में मानवता हुई शर्मसार.

  • सौतेली मां ने 12 साल के बेटे को रॉड से की पिटाई.

  • जमीन पर गिरने पर मां ने गला दबा कर की हत्या.

  • बेटे के शव को कुएं में फेंका.

  • पुलिस ने आरोपी मां को किया गिरफ्तार.

Also Read: पलामू : स्कूल से लौट रहीं चार बच्चियों की आहर में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

कैसे हुई हत्या

सूचना के अनुसार, सौतेली मां काजल देवी अपने सौत के दोनों बेटों से पहले झगड़ा की. बाद में गुस्से से उठी और 12 साल के विवेक कुमार को लोहे की रॉड से पिटाई कर दी. इससे विवेक जमीन पर गिर गया तो काजल देवी ने उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद शव को उठाकर पानी भरा एक गड्ढे में फेंक दिया.

लोगों को कैसे मिली जानकारी

विवेक का छोटा भाई इस घटना से काफी डरा गया और वहां से भाग गया. उसी ने सभी को घटना की जानकारी दी. ग्रामीण इकट्ठा हुए और पुलिस को जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस ने सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Also Read: झारखंड : प्यार में मिला धोखा तो प्रेमी ने कर ली आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा – सॉरी मम्मी पापा…

कौन है काजल देवी

छतरपुर के रहने वाले मनमोहन कुमार अपनी पहली पत्नी की मौत के बाद काजल देवी से दूसरी शादी की थी. काजल देवी से मनमोहन को दो बेटी है, जबकि पहली पत्नी से उन्हें दो बेटा है. ग्रामीणों के अनुसार अपने सौतन के बेटों से अक्सर काजल देवी को झगड़ा होता रहता था. सोमवार को भी काजल देवी और दोनो बेटों का झगड़ा हो रहा था, जिसका परिणाम हत्या रहा.

जांच में जुटी पुलिस

छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार का कहना है की घटनास्थल पर मिले साख्य प्रमाण और ग्रामीणों से हुई पूछताछ से यह प्रमाणित होता है की काजल देवी ने ही विवेक कुमार का हत्या की है. घटनास्थल से पुलिस को खून से सना गमछा व कपड़ा मिला है.

Also Read: पलामू : केवाइसी अपटेड के नाम पर साइबर अपराधियों ने बैंक खाता से उड़ाये 21 लाख रुपये

हुसैनाबाद क्षेत्र में एक अधेड़ ने सात वर्षीय बच्ची के साथ किया था दुष्कर्म

दूसरी ओर, पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में कुछ दिन पहले शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी थी. सात वर्षीय बच्ची के साथ गांव के एक अधेड़ ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

टॉफी और पैसे का लालच देकर अधेड़ बच्ची को ले गया अपने घर

घटना के संबंध में बताया गया कि अधेड़ शख्स ने स्कूल गयी बच्ची को पहले तो बहला-फुसला कर अपने घर ले आया. उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. बताया गया कि आरोपी ने बच्ची को टॉफी और पैसे का लालच देते हुए उसे अपने घर ले आया. अन्य स्कूली बच्चों ने अधेड़ को बच्ची को ले जाते देखा था. तत्काल इसकी सूचना बच्ची के घरवालों को दी गयी. जानकारी मिलते ही पीड़िता के परिवार वाले आरोपी के घर पहुंचे. यहां आते ही आरोपी के घर के दरवाजे को बंद पाया. दरवाजा खुलवाने पर आरोपी ने बच्ची को बाहर निकाला.

Also Read: पलामू में प्रेमिका ने भाइयों के साथ मिलकर कर दी प्रेमी की हत्या, शव को जमीन में दफनाया

पीड़िता ने परिवार वालों को बतायी पूरी बात

अपने परिवार को देख पीड़िता ने पूरी बात बतायी. इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचित किया गया. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे. खुद को घर के अंदर बंद कर लेने पर पुलिस ने पहले दरवाजा खुलवाया और फिर उसके बाद उस अधेड़ को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: झारखंड: पलामू पुलिस को मिली कामयाबी, 5 अपराधी गिरफ्तार, टैब व मोबाइल बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें