Palamu News: आगरा में आयोजित ऑल इंडिया इंडो -कन्टिनेन्टल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप के फाइट में पलामू जिला 6 कराटेकारो ने 2 गोल्ड और 4 मेडल अपने नाम किया है. यह जानकारी पलामू के कोच सिहान संतोष कुमार ने दी. आगरा के चाणक्य होटल के स्पोर्ट्स हॉल में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.
सिहान संतोष कुमार ने कहा कि जब चैंपियनशिप शुरू हुई थी तो पलामू के खिलाड़ी अंडर डॉग थे. किसी ने भी इनपर नोटिस नही किया. सभी की नजर बाहर से या बड़े शहरों से आए खिलाड़ियों पर था. कोच ने इसी को खिलाड़ियों को मोटिवेट करने का जरिया बनाया. खिलाड़ियों पर अच्छे प्रदर्शन करने की भूख जगाई और सफल हुए. उन्होंने कहा की अक्सर ऐसा होता है की जब खिलाड़ी लाइम लाइट में नही रहते है तो उनपर मनोवैज्ञानिक दबाव नहीं होता है, इससे उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने का प्रेरणा मिलता है. पलामू के खिलाड़ियों के साथ भी यही हुआ.
संत माइकल स्कूल के निदेशक अविनाश देव ने खिलाड़ियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडेल जितने पर प्रसन्नता जाहिर की है. उन्होंने कहा की कई मौके पर पलामू के खिलाड़ियों ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध किया है, कराटे खिलाड़ी भी बधाई के पात्र है. जिन खिलाड़ियों ने मेडेल जीता है उन्हे सम्मानित किया जाएगा.
पलामू के जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहड़ा ने सभी मेडेल जितने वाले खिलाड़ियों को बधाई दिया है. उन्होंने कहा की कम साधन में भी जिन खिलाड़ियों ने बेहतर परिणाम किया है वे बधाई के हकदार है. उन्होंने कहा की कराटे तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. पलामू में इसकी बेहतर प्रेक्टिस और कोचिंग की सुविधा मिले इस पर योजना बनाई जाएगी.
Also Read: धनबाद स्टेशन से होकर चलने वाली कई ट्रेनों का बदला रूट, देखें लिस्ट
चैंपियनशिप में संत मरियम स्कूल के आदित्य उरांव को गोल्ड मेडल एवं श्रृष्टि कुमारी, सोनम कुमारी, वर्षा कुमारी को ब्राउज मेडल मिला. वही पलामू मिक़्स मार्शल आर्ट्स टाईर्गस एकेडमी के अभिषेक कुमार सिंह को गोल्ड मेडल और शिव दयाल को ब्राउज मेडेल मिला.
रिपोर्ट : पलामू से सैकत चटर्जी