गुमला, दुर्जय पासवान : साहब, एक साल पहले धान बेचा था. अभी तक पैसा नहीं मिला है. अब कैसे खेती करें? क्योंकि, खेतीबारी करने के लिए पैसा नहीं है. गुमला जिले के करीब 800 किसानों को दूसरी किस्त की राशि नहीं मिली है. जिससे किसानों के समक्ष इस बरसात में खेतीबारी करने का संकट उत्पन्न हो गया है. किसानों ने कहा है कि उनके पास धान बीज, खाद व अन्य जरूरत की सामग्री खरीदने के लिए पैसा नहीं है. यहां बता दें कि जिले के 800 किसानों ने सरकार को धान बेचा है. जिसमें सभी किसानों को प्रथम किस्त का पैसा का भुगतान कर दिया गया है. परंतु, दूसरी किस्त की राशि का भुगतान अबतक नहीं हुआ है. जबकि बारिश होते ही खेतीबारी शुरू हो गयी है. बारिश होने के साथ किसानों की चिंता बढ़ गयी है. हालांकि, कुछ किसान उधार-पेंचा लेकर खेतीबारी में जुट गये हैं. परंतु, जिन किसानों को उनके धान का पैसा नहीं मिला है. वे परेशान हैं.
बैठक में उठ चुका है मुद्दा
बीते दिनों गुमला में बैठक हुई. बैठक में राज्य के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव थे. जिले के सभी अधिकारी थे. इस बैठक में भी धान बिक्री का पैसा नहीं मिलने का मुददा उठा था. परंतु, किसानों को कब पैसा मिलेगा. इसकी सही जानकारी किसी ने नहीं दी. भोला चौधरी ने कहा कि गुमला दौरे पर आये खाद्य आपूर्ति वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने भी किसानों के दूसरे क़िस्त की राशि भुगतान के मामले में गोलमोल जवाब दिया है. जिससे किसानों को शीघ्र राशि का भुगतान नहीं होने की संभावना बनी हुई है. वे जिला योजना समिति की बैठक में भाग लिये. परंतु, बैठक में घुमावदार बात कर निकल गये. जबकि बैठक में एक सदस्य द्वारा किसानों के धान की राशि का भुगतान का मामला उठाया गया था. तब किसानों की राशि के भुगतान के बारे स्पष्ट जवाब देने के बजाय गोल गोल जवाब दिया. श्री चौधरी ने पैसा भुगतान कराने की मांग की है. जिससे किसान खेतीबारी कर सके. उन्होंने कहा कि 800 किसानों को दूसरी किस्त की राशि नहीं मिलना चिंता की बात है. इसपर सरकार व प्रशासन को विचार करना चाहिए.
कुछ दिनों में मिलेगा पैसा : डीएसओ
इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी ने कहा कि किसानों को 10-15 दिन के अंदर दूसरी किस्त की राशि मिलना शुरू हो जायेगा. जिससे किसान आसानी से खेतीबारी कर सकेंगे. किसानों ने जो धान बेचा है. वह धान अभी भी लैंपस में रखा हुआ है. जैसे ही मिलर द्वारा धान का उठाव किया जायेगा. उसके तुरंत बाद किसानों को उनका बकाया पैसा मिल जायेगा. उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले 25-30 किसानों को दूसरी किस्त की राशि दी गयी है.