19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: झारखंड में Kharif Crops की खेती की तैयारी शुरू, किसान बिचड़ा के लिए तैयार कर रहे खेत

Jharkhand News: गुमला जिले में दो लाख से भी अधिक किसान हैं. प्रत्येक वर्ष खरीफ के धान, ज्वार, बाजरा, मडुआ, अरहर, उरद, मूंग, कुल्थी, मूंगफली तिल, सोयाबीन, सूर्यमुखी, सरगुजा, अरंडी सहित अन्य दलहन व तेलहन फसलों की खेती करते हैं.

Jharkhand News: गुमला जिले में खरीफ फसलों की खेती की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. खरीफ फसलों की खेतीबारी को लेकर जिला कृषि कार्यालय द्वारा जहां खरीफ की विभिन्न फसलों का बीज वितरण किया जा रहा है, वहीं किसानों ने भी अपने-अपने खेतों की जुताई-कुड़ाई एवं मेढ़बंदी करने का काम शुरू कर दिया है. हालांकि अभी तक खेतीबारी लायक बारिश नहीं हो सकी है, लेकिन फसलों का बिचड़ा तैयार करने के लिए किसान खेत तैयार कर रहे हैं.

धान की खेती होती है सर्वाधिक

गुमला जिले में दो लाख से भी अधिक किसान हैं. प्रत्येक वर्ष खरीफ के धान, ज्वार, बाजरा, मडुआ, अरहर, उरद, मूंग, कुल्थी, मूंगफली तिल, सोयाबीन, सूर्यमुखी, सरगुजा, अरंडी सहित अन्य दलहन व तेलहन फसलों की खेती करते हैं. इधर, कृषि विभाग ने खरीफ की विभिन्न फसलों के आच्छादन का लक्ष्य निर्धारित कर लिया है. निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सर्वाधिक खेती धान की होगी. कृषि विभाग द्वारा एक लाख 88 हजार हेक्टेयर भूमि पर धान की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिले में कई किसान ऐसे हैं जो खरीफ की अन्य फसलों की खेती करें या नहीं करें, लेकिन धान की खेती जरूर करते हैं. अन्य खरीफ फसलों में मोटे अनाज 1790 हेक्टेयर, दलहन 30200 हेक्टेयर तथा तिलहन फसल 7040 हेक्टेयर भूमि पर खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड में शादी से पहले लड़का देखने उसके घर पहुंची लड़की, शादी से
क्यों कर दिया इनकार

लैंपसों में अनुदान पर मिल रहा बीज

गुमला जिला कृषि कार्यालय लैंपसों के माध्यम से किसानों को अनुदान पर खरीफ फसल के विभिन्न प्रकार के बीज का वितरण कर रहा है. लैंपसों में किसानों के बीच धान, मक्का, मूंगफली, अरहर, उड़द आदि फसलों का वितरण किया जा रहा है. लैंपस में रजिस्टर्ड किसान अपने संबंधित लैंपस से संपर्क कर अनुदान पर बीज प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read: Jharkhand News: खूंटी के जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया व उपाध्यक्ष मंजू देवी की ये है प्राथमिकता

क्या कहते हैं अधिकारी

गुमला जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले में खरीफ फसलों की खेतीबारी की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. कृषि विभाग की ओर से खरीफ फसलों के आच्छादन का लक्ष्य निर्धारित करने के साथ-साथ किसानों को अनुदान पर खरीफ फसलों के बीजों का भी वितरण किया जा रहा है.

Also Read: Jharkhand Crime News: कुणाल सिंह हत्याकांड के आरोपी छोटा डब्लू सिंह के घर कुर्की-जब्ती, भाई गिरफ्तार

खरीफ फसलों के आच्छादन का लक्ष्य

फसल लक्ष्य (हेक्टेयर में)

धान 1,88000

मक्का 8100

मोटे अनाज

ज्वार 150

बाजरा 40

मड़ुआ 1600

दलहन

अरहर 16000

उरद 8000

मूंग 1500

कुल्थी 2500

अन्य दलहन 2200

तिलहन

मूंगफली 5000

तिल 100

सोयाबीन 300

सूर्यमुखी 100

सरगुजा 1500

अरंडी 40

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

रिपोर्ट : जगरनाथ पासवान, गुमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें