18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: आम के बंपर उत्पादन के लिए किन बातों का रखें ख्याल ? भूल कर भी नहीं करें ये गलती, बता रहे हैं वैज्ञानिक

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के उद्यान वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार तिवारी कहते हैं मंजर नहीं झड़े, फल में कीड़े नहीं लगें और गुणवत्तायुक्त आम के फल के लिए किसानों को कुछ बातों का समय से ध्यान रखना है. इससे न सिर्फ आम का बंपर उत्पादन होगा, बल्कि उनकी आय भी बढ़ेगी.

रांची, गुरुस्वरूप मिश्रा. आम के पेड़ों में मंजर लगे हैं. वैज्ञानिक तरीके से इनकी ‍देखभाल करें, तो आम का अच्छा उत्पादन हो सकता है. मंजर से फल लगने के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. रांची के बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के उद्यान वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार तिवारी कहते हैं कि थोड़ी सी लापरवाही से आम का उत्पादन प्रभावित हो जाता है. इसलिए गुणवत्तायुक्त उत्पादन के लिए किसानों को कुछ अहम जानकारी होनी चाहिए.

आम के लिए फायदेमंद है मधुमक्खी पालन

अधिक से अधिक आम का मंजर लगा रहे. इसके लिए तेज हवारोधी तिरपाल या अन्य पेड़ों से हवा रोकने का प्रयास करना चाहिए, नहीं तो मंजर झड़ सकते हैं. ज्यादा फलन के लिए मधुमक्खी पालन करें. बगीचा में पेड़ के नीचे मधुमक्खी बॉक्स रखें, ताकि स्व परागन व पर परागन की क्रिया त्वरित हो सके.

Also Read: EXCLUSIVE: झारखंड में सखी मंडल की दीदियां कर रहीं काले गेहूं की खेती, गंभीर बीमारियों में है ये रामबाण ?

किसान क्या नहीं करें

जब परागन की क्रिया हो रही हो और कुछ फल लगना शुरू हो गए हों, तो कीटनाशक दवाओं का प्रयोग या छिड़काव बिल्कुल नहीं करें.

फल लगने पर इन बातों का रखें ध्यान

फल लगने पर मटर की साइज के फलों का झड़ना कम से कम हो, इसके लिए तेज हवा, चिड़िया, बारिश व बंदर से बचाव करें और रासायनिक विधि से एनएए (नेप्थेलिक एसीटिक एसिड) हार्मोन का छिड़काव करें. दो मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में 7 बूंद टी पोल या एक चुटकी वाशिंग पाउडर का घोल बनाकर उसका 15 दिनों के अंतराल पर छिड़काव करें.

फल में नहीं लगेंगे कीड़े

फल में कीड़े नहीं लगें, इसके लिए नीम व गोमूत्र से बने कीटनाशक का पांच मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर 15 दिनों में छिड़काव करें.

Also Read: हेल्दी रहने के लिए मिलेट्स हैं कितने फायदेमंद ?बता रहे हैं बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार

डंडे से नहीं झाड़ें आम के फल

किसान जब भी आम का फल तोड़ने की तैयारी करें, तो किसी भी हालत में डंडे से नहीं झाड़ें. आम की तुड़ाई हाथ से ही करें.

Also Read: बिकती बेटियां: बचपन छीन खेलने-कूदने की उम्र में बच्चियों की जिंदगी बना दे रहे नरक, कैसे धुलेगा ये दाग ?

ये हैं आम के उन्नत किस्म

आम के उन्नत किस्मों में मालदा (लंगड़ा), दशहरी, गुलाब खस, बंबईया, मल्लिका एवं आम्रपाली समेत अन्य शामिल हैं. आम के लिए बलुई-दोमट मिट्टी उपयुक्त है. पौधरोपण के लिए जून से सितंबर तक का समय उपयुक्त है. आप पौधरोपण करना चाहते हैं, तो रांची जिले के कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के उद्यान विभाग से संपर्क कर सकते हैं. यहां से आप पौधे खरीद सकते हैं.


Also Read: Union Budget 2023: मोटे अनाज को लेकर श्री अन्न योजना पर क्या बोले बीएयू के मिलेट्स विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार

आम का बढ़ेगा उत्पादन

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के उद्यान वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार तिवारी कहते हैं मंजर नहीं झड़े, फल में कीड़े नहीं लगें और गुणवत्तायुक्त आम के फल के लिए किसानों को कुछ बातों का समय से ध्यान रखना है. इससे न सिर्फ आम का बंपर उत्पादन होगा, बल्कि उनकी आय भी बढ़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें