Paris Olympic 2024: आज भारतीय हॉकी टीम का सामना बेल्जियम से, लगेगा रोमांच का तड़का

Paris Olympic 2024: भारतीय टीम हॉकी में कमाल का प्रदर्शन कर रही है. ग्रुप स्टेज मैचों में भारत ने अभी तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं और दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है. आज (1 अगस्त) भारतीय हॉकी टीम अपने ग्रुप स्टेज मैच का चौथा मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरेगी. आज भारतीय टीम का सामना बेल्जियम के साथ है.

By Vaibhaw Vikram | August 1, 2024 9:12 AM
an image

Paris Olympic 2024 में भारतीय टीम इस बार हर मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन कार रहे हैं. भारत की झोली में अभी तक दो पदक आ चुके हैं. वहीं देश को अपने एथलीट से अभी और पदक की उम्मीद है. भारत को दो पदक शूटिंग में हाथ लगी है. खास बात ये है कि इन दोनों पदक को दिलाने में भारत की महिला शूटर मनु भाकर का बड़ा योगदान रहा है. वहीं हॉकी की बात करें तो, भारतीय टीम हॉकी में कमाल का प्रदर्शन कर रही है. ग्रुप स्टेज मैचों में भारत ने अभी तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं और दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं टीम का एक मुकाबला ड्रॉ रहा था. आज (1 अगस्त) भारतीय हॉकी टीम अपने ग्रुप स्टेज मैच का चौथा मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरेगी. आज भारतीय टीम का सामना बेल्जियम के साथ है. सभी कयास लगा रहे हैं कि दोनों टीमों के बीच आज रोमांच से भरा मुकाबला देखने को मिल सकता है.

Paris Olympic 2024: दोनों के बीच होगा कांटे का मुकाबला

सभी दर्शक ये कयास लगा रहे हैं कि आज दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है. इसके पीछे की वजह ये है कि बेल्जियम भी अपने सभी मुकाबलों में कमाल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करते हुए भारत के साथ खेलने के लिए मैदान में उतर रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, बेल्जियम ने अभी तक कुल तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों में उन्होंने जीत दर्ज की है. दोनों टीमों को इस बार बी ग्रुप में जगह दी गई है और पॉइंट्स टेबल में बेल्जियम भारत से ऊपर पहले स्थान पर काबिज है. वहीं भारत दूसरे स्थान पर है.

Paris Olympic 2024: ऐसा रहा था भारत का पहले का मुकाबला

भारतीय हॉकी टीम ने अब तक तीन मैच खेले हैं. तीन मैचों में से भारत दो जीतने में सफल रहा है और एक मैच ड्रॉ रहा. भारत का पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया था. जिसमें भारत ने 3-2 से जीत हासिल की. भारत का दूसरा मैच अर्जेंटीना के खिलाफ खेला गया था. यह मैच 1-1 से ड्रॉ रहा. भारत का तीसरा मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला गया. जिसमें भारत 2-0 से जीतने में सफल रहा.

Paris Olympic 2024: 1:30 बजे से होगा मैच

दोनों टीम को के बीच ये मुकाबले 1 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. मुकाबले में यदि भारतीय टीम जीत दर्ज करती है तो, भारत पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ जाएगी. बता दें, भारत ने क्वाटर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं भारत का आखिरी मैच 2 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शाम 4:45 बजे से खेला जाएगा.

Exit mobile version