Paris Olympic 2024: 7वें दिन भारत की झोली में आ सकते हैं दो पदक, देखें शेड्यूल

Paris Olympic 2024 में कल (गुरुवार) भारत के लिए अच्छी और बुरी खबर दोनों ने दस्तक दी. जहां भारत के युवा शूटर स्वप्निल कुसाले ने देश को पेरिस ओलंपिक 2024 में तीसरा पदक दिलाया. आज मनु शूटिंग के 25 मीटर विमेंस क्वालीफाई के लिए मैदान पर उतरेंगी. इसके अलावा आज भारतीय एथलीट्स तमाम अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेंगे, जिसमें कुल 2 मेडल आने की उम्मीद है.

By Vaibhaw Vikram | August 2, 2024 11:51 AM
an image

Paris Olympic 2024 में कल (गुरुवार) भारत के लिए अच्छी और बुरी खबर दोनों ने दस्तक दी. जहां भारत के युवा शूटर स्वप्निल कुसाले ने देश को पेरिस ओलंपिक 2024 में तीसरा पदक दिलाया. वहीं बैडमिंटन में मेंस डबल्स की जोड़ी  सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने से चूक गई. वहीं आज ओलंपिक का 7वां दिन है. भारत ने अब तक 3 मेडल जीत लिए हैं. भारत की झोली में तीनों ही मेडल शूटिंग में आए हैं. भारत को पहला मेडल दिलाने वाली मनु भाकर आज एक बार फिर एक्शन में दिखाई देंगी. मनु शूटिंग के 25 मीटर विमेंस क्वालीफाई के लिए मैदान पर उतरेंगी. इसके अलावा आज भारतीय एथलीट्स तमाम अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेंगे, जिसमें कुल 2 मेडल आने की उम्मीद है. तो चलिए मैच से पहले जानें, भारत का 7 वें दिन का शेड्यूल.

Paris Olympic 2024: भारत की झोली में आ सकते हैं दो पदक

पेरिस ओलंपिक 2024 अभियान के तहत भारत को आज के दो मेडल तीरंदाजी और जूडो में मिल सकते हैं. जूडो में तुलिका मान भारत की झोली में मेडल डाल सकती हैं. हालांकि उन्हें मेडल मैच के लिए पहले बाकी मैच खेलकर क्वालीफाई करना पड़ेगा. इसके अलावा तीरंदाजी में अंकिता भकत और धीरज बोम्मदेवरा की मिक्स्ड टीम मेडल ला सकती है. यह भारतीय जोड़ी भारत के लिए पहला गोल्ड भी ला सकती है. हालांकि भारतीय जोड़ी को गोल्ड या फिर ब्रॉन्ज मेडल का मैच खेलने के लिए क्वालीफाई करना होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज भारत के खाते में कितने मेडल आते हैं.

Paris Olympic 2024: भारत का 2 अगस्त का शेड्यूल

शूटिंग

वुमेंस 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन प्रिसिजन – मनु भाकर, ईशा सिंह – दोपहर 12:30 बजे
वुमेंस 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन रैपिड – मनु भाकर, ईशा सिंह – दोपहर 3:30 बजे
मेंस स्कीट क्वालिफिकेशन दिन 1 – अनंतजीत सिंह नरूका – दोपहर 1:00 बजे.

तीरंदाज

मिक्स्ड टीम राउंड ऑफ 16 – अंकिता भकत/धीरज बोम्मदेवरा बनाम डायनांदा चोइरुनिसा/आरिफ पंगेस्टु – दोपहर 1:19 बजे
मिक्स्ड टीम क्वार्टर फाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) – शाम 5:45 बजे
मिक्स्ड टीम कांस्य पदक मैच (क्वालिफिकेशन के आधार पर) – शाम 7:54 बजे
मिक्स्ड टीम स्वर्ण पदक मैच (क्वालिफिकेशन के आधार पर) – रात 8:13 बजे.

एथलेटिक्स

वुमेंस 5000 मीटर हीट 1 – अंकिता ध्यानी – रात 9:40 बजे
वुमेंस 5000 मीटर हीट 2 – पारुल चौधरी – रात 10:06 बजे
मेंस शॉट पुट क्वालिफिकेशन – तजिंदरपाल सिंह तूर – 11:40 बजे.

बैडमिंटन

मेंस सिंगल क्वार्टरफाइनल – लक्ष्य सेन बनाम चाउ टीएन चेन – शाम 6:30 बजे.

गोल्फ

मेंस राउंड 2 – गगनजीत भुल्लर, शुभंकर शर्मा – दोपहर 12:30 बजे.

हॉकी

मेंस पूल बी – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – शाम 4:45 बजे.

सेलिंग

वुमेंस डिंगी रेस 2 – नेत्रा कुमानन – दोपहर 3:45 बजे
वुमेंस डिंगी रेस 3 – नेत्रा कुमानन – रेस 2 के बाद
वुमेंस डिंगी रेस 4 – नेत्रा कुमानन – रेस 3 के बाद
मेंस डिंगी रेस 3 – विष्णु सरवनन – शाम 7:05 बजे
मेंस डिंगी रेस 4 – विष्णु सरवनन – रात 8:15 बजे,

जूडो

वुमेंस +78 किग्रा राउंड ऑफ 32 – तूलिका मान बनाम इडालिस ऑर्टिज (CUB) – दोपहर 2:12 बजे
वुमेंस +78 किग्रा राउंड ऑफ 16 (क्वालिफिकेशन के आधार पर) –
वुमेंस +78 किग्रा क्वार्टर फाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) –
वुमेंस +78 किग्रा रेपेचेज राउंड (क्वालिफिकेशन के आधार पर) – शाम 7:30 बजे से
वुमेंस +78 किग्रा सेमीफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) –
वुमेंस+78 किग्रा कांस्य पदक मैच (क्वालिफिकेशन के आधार पर) –
वुमेंस +78 किग्रा स्वर्ण पदक मैच (क्वालिफिकेशन के आधार पर) –

रोइंग

मेंस सिंगल स्कल्स फाइनल डी – बलराज पवार – दोपहर 1:48 बजे. 

Exit mobile version