बैडमिंटन प्री-क्वार्टर फाइनल दो भारतीय होंगे आमने-सामने, जानें कौन मारेगा बाजी
Paris Olympic 2024: आज (1 अगस्त) पुरुष सिंगल्स के इवेंट में भारत के 2 बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ियों की प्री-क्वार्टर फाइनल में भिड़ंत देखने को मिलेगी. लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय जो इस इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं वह एक अगस्त को राउंड ऑफ 16 में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे.
Paris Olympic 2024 में अभी तक हमने कई शानदार मुकाबले देखें, पुरुष बैडमिंटन मुकाबले में जहां हमने एक बार लक्ष्य सेन का सपोर्ट किया. वहीं दूसरे मुकाबले में एचएस प्रणय के लिए तालियां बजाई. वहीं आज होने वाले मुकाबले में दो भारतीय एथलीट्स लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय एक दूसरे के विरुष मैच खेलते हुए नजर आएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें, पुरुष सिंगल्स के इवेंट में भारत के 2 बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ियों की प्री-क्वार्टर फाइनल में भिड़ंत देखने को मिलेगी. लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय जो इस इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं वह एक अगस्त को राउंड ऑफ 16 में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे.
Table of Contents
Paris Olympic 2024: प्रणय ने वियतनाम के शटलर को राउंड ऑफ 32 में दी थी मात
जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि लक्ष्य सेन पहले ही पेरिस ओलंपिक 2024 के प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह को पक्की करने से चूक गए थे. वहीं एचएस प्रणय ने 31 जुलाई को खेले मैच में वियतनाम के शटलर डू फट ले को दूसरे सेट में 21-11 और तीसरे सेट में 21-12 से हराकर अपनी जगह प्री-क्वार्टर फाइनल पक्की की थी. वहीं प्रणय ने इससे पहले पेरिस ओलंपिक 2024 के जर्मनी के खिलाड़ी फेबियन रोथ मात दी थी जिसमें उन्होंने दो गेम तक चले मैच को 21-18, 21-12 से मात दी थी.
Paris Olympic 2024: 7 बार सामने सामने आ चुके हैं सेन और प्रणय
आपकी जानकारी के लिए बता दें, दोनों भारतीय खिलाड़ी सात बार एक दूसरे के आमने सामने आ चुके हैं. इसमें लक्ष्य सेन ने जहां 4 बार मुकाबले को अपने नाम किया है तो वहीं प्रणय सिर्फ 3 बार जीत हासिल करने में कामयाब हुए हैं. आखिरी बार दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ साल 2023 की शुरुआत में मैच खेला था जो इंडिया ओपन में देखने को मिला था. इस मैच में लक्ष्य सेन ने 2 सीधे सेटों 21-14 और 21-15 से प्रणय को मात दी थी.