Paris Olympic 2024: शूटिंग में मिल सकता है तीसरा पदक, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

Paris Olympic 2024 में भारतीय एथलीट अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. भारत की झोली में अभी तक कुल 2 पदक आ गए हैं. वहीं आज भी भारत को पदक की उम्मीद है. आज (31 जुलाई) भारत के तरफ से राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह मैदान में एक्शन में दिखेगी.

By Vaibhaw Vikram | July 31, 2024 9:21 AM

Paris Olympic 2024 में भारतीय एथलीट अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. भारत की झोली में अभी तक कुल 2 पदक आ गए हैं. ये दोनों ही पदक देश को भारतीय शूटर्स ने दिलाई हैं. भारतीय शूटर्स लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं. भारत को दोनों ही मेडल जीतने में महिला शूटर मनु भाकर का अहम योगदान रहा. पहला मेडल मनु ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल इवेंट में जीता था. फिर भारत को दूसरा मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम ने दिलाया, जिसमें मनु भाकर और सरबजोत सिंह शामिल रहे. वहीं आज भी भारत को पदक की उम्मीद है. आज (31 जुलाई) भारत के तरफ से राजेश्वरी कुमारी और श्रेयसी सिंह मैदान में एक्शन में दिखेगी.

Paris Olympic 2024: श्रेयसी-राजेश्वरी दिखाएगी दम

Paris Olympic 2024 में आज (31 जुलाई) शूटिंग में आज विमेंस ट्रैप इवेंट का मेडल मैच खेला जाएगा. सभी भारतीयों को इन दो खिलाड़ियों से काफी उम्मीद है. राजेश्वरी ने पहले दिन क्वालिफिकेशन के तीन राउंड में 75 में से 68 शॉट लगाए और 30 प्रतियोगियों में 21वें स्थान पर रहीं, जबकि श्रेयसी 22वें स्थान पर रहीं थी. फाइनल के लिए शीर्ष छह निशानेबाज तय होने से पहले दोनों खिलाड़ी आज (31 जुलाई) क्वालिफिकेशन के दो और राउंड खेलेंगी.  

Paris Olympic 2024: शूटिंग में मिल सकता है एक और पदक

आज भारतीय एथलीट फिर एक बार देश को शूटिंग में पदक दिला सकता हैं. भारत के तरफ से शूटिंग में महिलाओं की जोड़ी मैच खेलने के लिए उतरेगी. आज सभी भारतीयों को राजेशवरी कुमारी और श्रेयसी सिंह की जोड़ी से पदक की उम्मीद होगी. अगर दोनों की जोड़ी शूटिंग के वुमेंस ट्रैप फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है, तो भारत के खाते में मेडल आने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह महिला जोड़ी कमाल कर पाती है या नहीं.

Next Article

Exit mobile version